Breaking News

HTN Live


अयोध्या : डेवढी बाजार  में लोहे के खंभे के स्टेरॉयड में करंट उतर रहा था और उसकी चपेट में एक बछड़ा तथा एक पालतू गाय आ गई। दोनों की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई।  दो जानवरों की अचानक मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि विद्युत विभाग की लापरवाही के प्रति इलाके में आक्रोश व्याप्त है। लोगों को का कहना है कि अगर जानवर के अलावा कोई बच्चे होते तो कई बच्चों का यह खंबा और स्टे रॉड जान ले सकता था। उपखंड अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया मामले की जांच कराई जाएगी दोषी विद्युत कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

No comments