आजमगढ़ में ट्रक ने ली तीन दोस्तों की जान
HTN Live
किसी ने सोचा भी नहीं था कि नानी को मिट्टी देने के बाद उनकी भी सांसे छिन जाएंगी।
सरायमीर कस्बे के मुहल्ला नईबाजार निवासी अब्दुर्रहमान (22) पुत्र कलीम अहमद के नानी का निधन हो गया था। अब्दुर्रहमान अपने दोस्तों साकिब पुत्र शफीक और मेंहनगर निवासी वसीम पुत्र सलीम के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर नानी के शव को मिट्टी देने निजामाबाद कस्बा गया।
मिट्टी देखकर रविवार रात 11 बजे तीनों वापस लौट रहे थे। फरीदाबाद मोड़ के पास जैसे ही तीनों पहुंचे वैसे ही पीछे से आ रही ट्रक ने उनरकी बाइक को कुचल दिया।
इस हादसे में अब्दुर्रहमान और साकिब की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वसीम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन फानन में लोग अस्पताल ले जाने लगे तबी रास्ते में वसीम ने भी दम तोड़ दिया।
तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।
आजमगढ़ में ट्रक ने ली तीन दोस्तों की जान
नानी के शव को मिट्टी दे कर देर रात लौट रहे थे तीनों
यूपी के आजमगढ़ जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। एक ही मुहल्ले के तीन घरों का चिराग सोमवार रात हुए हादसे ने बुझा दिया।किसी ने सोचा भी नहीं था कि नानी को मिट्टी देने के बाद उनकी भी सांसे छिन जाएंगी।
सरायमीर कस्बे के मुहल्ला नईबाजार निवासी अब्दुर्रहमान (22) पुत्र कलीम अहमद के नानी का निधन हो गया था। अब्दुर्रहमान अपने दोस्तों साकिब पुत्र शफीक और मेंहनगर निवासी वसीम पुत्र सलीम के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर नानी के शव को मिट्टी देने निजामाबाद कस्बा गया।
मिट्टी देखकर रविवार रात 11 बजे तीनों वापस लौट रहे थे। फरीदाबाद मोड़ के पास जैसे ही तीनों पहुंचे वैसे ही पीछे से आ रही ट्रक ने उनरकी बाइक को कुचल दिया।
इस हादसे में अब्दुर्रहमान और साकिब की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वसीम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन फानन में लोग अस्पताल ले जाने लगे तबी रास्ते में वसीम ने भी दम तोड़ दिया।
तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।
No comments