Breaking News

अयोध्या से बड़ी संक्षप्ति खबर

HTN Live


अयोध्या।
विद्युत आपूर्ति बदहाली के विरोध में किसानों का धरना शुरू। जनहित व किसान हित मे होने वाले इस धरना प्रदर्शन का दुखद पहलू यह है कि सत्ती चौरा चौकी के पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शन कारियों को जबरन टेंट लगाने से रोका।इस बारे में इंस्पेक्टर रौनाही दीपेंद्र सिंह व सत्ती चौरा चौकी इंचार्ज अविनाश सिंह ने धरने की अनुमति न होने का दिया हवाला।जबकि धरने की अगुवाई कर रहे राजेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि 4 दिन पूर्व एसडीएम सोहावल विपिन कुमार सिंह तथा अधीक्षण अभियंता से मिलकर धरना प्रदर्शन की लिखित की जानकारी दे दी थी।

अयोध्या।
नए स्कूल के बगल पुराने जर्जर स्कूल का छज्जा गिरा। स्कूल खुलने के पहले ही गिरा छज्जा।स्कूल के पास खेल रहे 6 बच्चे।बाल बाल बचे सभी बच्चे। एक बच्चा घायल।स्कूल खुलने के पहले ही पहुंच गए थे बच्चे। इस भवन में नहीं होती है बच्चों की पढ़ाई।जर्जर होने के कारण नए भवन में शिफ्ट हो चुका था स्कूल। मया विकासखंड के जैता प्राइमरी स्कूल का मामला।

No comments