Breaking News

करने गया था मजदूरी बदले मे मिली मौत

HTN Live

देहरादून मे रविवार को घर मे ही विजली तार छू जाने से हुई मौत
फाइल फोटो मृतक आशीष

आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
मैलानी थाना क्षेत्र की सुआबोझ ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले गांव सुखचैना पुर निवासी आशीष कुमार अर्कवंशी पुत्र श्री कृष्ण अर्कवंशी उम्र 18 वर्ष अपने एक गांव के साथी के साथ मेहनत मजदूरी करने हेतु देहरादून उत्तरा खन्ड लगभग एक माह पहले गया था । जहाँ एक कापर केबिल बनाने वाली ई डी नाम की कम्पनी में काम करता था परन्तु रविवार को छुट्टी होने के कारण वह अपने किराए के मकान में अपने कमरे पर ही था सुबह दस बजे आशीष नीचे से मोबाइल पर बात करने कमरे में गया तभी अचानक किसी बिजली के तार से अचानक करन्ट लग गया

जब नीचे खड़े साथी को जब पता चला तब उसने अपने अन्य साथियों के साथ आशीष को ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया तथा घटना की सूचना तत्काल उसके परिजनों को दी आशीष करन्ट लगने से काफी झुलस गया था इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया सूचना पाकर आशीष के  परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए मृतक चार भाईयों मे तीसरे नंबर पर था तथा बडा ही सहनशील व सज्जन स्वभाव का था
आज मृतक का शव उसके पैतृक गांव सुखचैनापुर लाया गया शव गांव में पहुचने पर काफी मात्रा मे ग्रामीण एकत्र हो गए गांव मे गमगीन माहौल बना हुआ है मृतक के पिता श्री कृष्ण के ऊपर तो मानो मुशीवतो का पहाड़ टूट  पड़ा हो वही उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था मृतक अभी अविवाहित था तथा  मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था मृतक के अंतिम संस्कार के समय काफी लोग मौजूद थे ।
पोल पर करेंट उतरने से एक महिला की मौत तीन घायल
---------------------
जनपद लखीमपुर खीरी के ही मैगलगंज थाना क्षेत्र के कुसुमी गांव में मंगलवार को एक बिजली के खम्भे में करंट आने से गांव की दो महिलाओ व दो बच्चे इसकी चपेट में आ गए। सभी गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को मितौली सी एस सी पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। दुसरी गम्भीर रुप से घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताते है कि अनिल कुमार की पत्नी निधी देबी (26) बेटी सुभी(3) व महिमा (1) को लेकर घर के पास कूड़ा डालने गई थी। इसी दौरान वह पास में लगे बिजली के खंभे की चपेट में आ गई। करंट की चपेट में आने से निधि खंभे में ही चिपक गई। जबकि मासूम दूर जा गिरे। शोर सुनकर निधि की देवरानी मासूमों को बचाने का प्रयास करने लगी। वह भी करंट की चपेट में आ गई। करंट लगने से खबर गांव में फैलते ही कोहराम मच गया। आनन-फानन में सभी को मितौली सीएससी लाया गया। जहां डाक्टरों ने निधि को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

No comments