Breaking News

विजया बैंक का 112वा स्थापना दिवस

HTN Live

जे पी द्विवेदी ‌‌‌‌उप सम्पादक
 लखनऊ,, विजया बैंक(अब)बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बालागंज ने आज बैंक का 112वा स्थापना दिवस मनाया।विजया बैंक की स्थापना महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ (बड़ोदा नरेश) ने 20 जुलाई 1908 में की थी।शाखा बालागंज ने आज स्थापना दिवस प्रगति आश्रम हाईस्कूल बालागंज में मनाया । बैंक के प्रबंधक प्रदीप कुमार शुक्ला, सहायक शाखा प्रबंधक तारिक अनवर ने बच्चों को स्कूल बैग,स्कैच व नोट बुक बांटे साथ ही स्कूल के बच्चों को ज़ीरो बैलेंस से खाता खोलने की घोषणा की।
     इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेम नारायण पाण्डे, कनिष्ठ सहायक महावीर, सुपरिटेंडेंट समाज कल्याण व प्रभारी प्रगति आश्रम आर बी सिंह, वरिष्ठ नागरिक विष्णु कुमार, सहायक प्रबन्धक विजया बैंक अमृता कुमारी,दैनिक अश्वघोष के सम्पादक रमेश गौतम, सम्पादक स्पष्ट बात व पोस्ट वार्डेन मुश्ताक़ बेग व बैंक के ग्राहक मोहम्मद शकील, सलीम, माजिद अली व अन्य छेत्रीय लोग उपस्थित रहे।इसके बाद प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ।

No comments