Breaking News

पंचम सरसंघचालक सुदर्शन जी की जयंती पर बीटीएसएम की गोष्ठी

HTN Live


लखनऊ, 17 जून। भारत तिब्बत सहयोग मंच अपने संस्थापक-मार्गदर्शक एवं आरएसएस के पंचम सरसंघचालक कुप्पाहाली सीतारमैय्या सुदर्शन की कल 18 जून को जन्म-जयंती के उपलक्ष्य में एक विचार-गोष्ठी का आयोजन कर रही है। स्थानीय सीतापुर रोड पर 6, भरत नगर में ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल परिसर (निकट अग्रसेन मन्दिर) में  प्रातः 9.30 बजे से आयोजित इस गोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचार प्रमुख नरेंद्र सिंह जी का मार्गदर्शन मिलेगा।


कार्यक्रम में मंच के राष्ट्रीय प्रभारी (प्रचार) व पूर्वी उ.प्र. क्षेत्र के सहसंयोजक हेमेंद्र तोमर, राष्ट्रीय प्रमुख (युवा शाखा) स्वदेश सिंह, प्रांत संरक्षक राजेश राय, प्रांत अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, महामंत्री के पी मिश्र व कार्यकारी प्रांत महामंत्री प्रफुल्ल चतुर्वेदी, प्रांत युवा प्रमुख वाई पी सिंह इत्यादि उपस्थित रहेंगे।

05 मई 1999 को हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज में परमपूज्य सुदर्शन जी ने तिब्बती धर्मगुरु परमपावन दलाई लामा जी के साथ बैठ कर मंच का विचार प्रस्तुत कर संघ के प्रचारक इंद्रेश जी को इसे आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी सौंपी थी। इस प्रकार, मंच अब अपने 21वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। इसकी जानकारी रोहित सिंह सह मीडिया प्रभारी
अवध प्रांत ने दिया है

No comments