स्वयं वाहन चेकिंग करतीं दिखाई दीं एसपी खीरी
HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
पुलिस अधीक्षका पूनम जी ने आज दोपहर सौजन्या चौराहे पर औचक चेकिंग की । खुद वाहन चेक किये। कागजात देखे। आज सम्पूर्ण जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। एसपी ने भी दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चेकिंग कराते हुए हेलमेट व शीट बेल्ट न लगाने पर नियमानुसार चालान करवाये। यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान संदिग्ध पाये गए वाहनों की तलाशी लेने के साथ ही आवश्यक दस्तावेज को भी चेक किया
पर न जाने क्यों दुर्घटनाओ के मुख्य कारको पर मेहरवान रहता है जिला प्रशाशन
आगे ड्राइवर के पास पांच- पांच सवारी बैठा कर तेज रफ्तार दौडते मृत्युदूत मैजिक यात्री वाहन पर न जाने क्यो पुलिस व यातायात विभाग रहता है मेहरवान न कभी होती है इन मौत बांटते ओवर लोड तेज रफ्तार वाहनो की चेकिंग न ही चेकिंग के समय इनको रोका ही जाता है
हां कोई बडी दुर्घटना के बाद चार पांच लोगो की मौते हो जाने पर दो चार दिन इन टैम्पू मैजिक वालो पर कुछ कडाई की कभी कभी की जाती है फिर चार दिन बाद पुन: सब सामान्य होजाता है
रात्रि मे डिप्पर देने का चलन शायद यातायात विभाग ने बंद ही करा दिया है क्यो कि अब न तो छोटे बडे वाहनो की हेड लाइट के शीशो पर आधा काला पेंट किया जाता है
और न ही वाहन चालक रात्रि मे सामने से आरहे वाहन चालक को डिपर देकर आगे का रास्ता देखने मे सहयोग ही करते हैं जिसके चलते आंखो मे पडने वाली तेज लाईट के चलते अंधा होकर सामने वाला वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त हो जाता है रात्रि मे ज्यादातर इसी के चलते होती हैं वाहन दुर्घटनाये पर नहीं दिया जाता कोई ध्यान
हेलमेट के साथ सामने वाले वाहन को डिप्पर देने की सीख क्यो नही दिलाता प्रसाशन
आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
पुलिस अधीक्षका पूनम जी ने आज दोपहर सौजन्या चौराहे पर औचक चेकिंग की । खुद वाहन चेक किये। कागजात देखे। आज सम्पूर्ण जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। एसपी ने भी दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चेकिंग कराते हुए हेलमेट व शीट बेल्ट न लगाने पर नियमानुसार चालान करवाये। यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान संदिग्ध पाये गए वाहनों की तलाशी लेने के साथ ही आवश्यक दस्तावेज को भी चेक किया
पर न जाने क्यों दुर्घटनाओ के मुख्य कारको पर मेहरवान रहता है जिला प्रशाशन
आगे ड्राइवर के पास पांच- पांच सवारी बैठा कर तेज रफ्तार दौडते मृत्युदूत मैजिक यात्री वाहन पर न जाने क्यो पुलिस व यातायात विभाग रहता है मेहरवान न कभी होती है इन मौत बांटते ओवर लोड तेज रफ्तार वाहनो की चेकिंग न ही चेकिंग के समय इनको रोका ही जाता है
हां कोई बडी दुर्घटना के बाद चार पांच लोगो की मौते हो जाने पर दो चार दिन इन टैम्पू मैजिक वालो पर कुछ कडाई की कभी कभी की जाती है फिर चार दिन बाद पुन: सब सामान्य होजाता है
रात्रि मे डिप्पर देने का चलन शायद यातायात विभाग ने बंद ही करा दिया है क्यो कि अब न तो छोटे बडे वाहनो की हेड लाइट के शीशो पर आधा काला पेंट किया जाता है
और न ही वाहन चालक रात्रि मे सामने से आरहे वाहन चालक को डिपर देकर आगे का रास्ता देखने मे सहयोग ही करते हैं जिसके चलते आंखो मे पडने वाली तेज लाईट के चलते अंधा होकर सामने वाला वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त हो जाता है रात्रि मे ज्यादातर इसी के चलते होती हैं वाहन दुर्घटनाये पर नहीं दिया जाता कोई ध्यान
हेलमेट के साथ सामने वाले वाहन को डिप्पर देने की सीख क्यो नही दिलाता प्रसाशन
No comments