Breaking News

यूपी में पहले विभागों का पुनर्गठन, फिर होगा मंत्रिमंडल विस्तार

HTN Live


     योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल और शासन स्तर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले विभागों के पुनर्गठन के बाद जून में होने की संभावना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मंत्रिमंडल में जल्द फेरबदल के संकेत दिए थे। इसके अलावा कृषि उत्पादन आयुक्त सहित शासन स्तर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के कई महत्वपूर्ण पद या तो रिक्त हैं या अतिरिक्त प्रभार पर चल रहे हैं।
    आचार संहिता खत्म होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार व शासन स्तर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले की अटकलें तेज हो गई थीं। मगर, सोमवार को शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘अमर उजाला’ को बताया कि विभागों के पुनर्गठन का प्रस्ताव काफी समय से लंबित है।

No comments