लोकसभा धौरहरा भाजपा प्रत्याशी रेखा वर्मा का भव्य रोड शो प्रारम्भ
HTN Live
रिपोर्ट आदेश शर्मा ब्यूरो प्रमुख जनपद लखीमपुर खीरी
धौराहरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रेखा वर्मा का चुनावी अभियान बहुत ही जोरों पर है आज से रेखा वर्मा के चुनावी अभियान में रोड शो का दौर शुरू हो गया ।
इसी क्रम में आज सर्वप्रथम क्षेत्र के धौरहरा विधानसभा में रोड शो कर विरोधियों को शक्ति प्रदर्शन का एहसास कराया गया।
रोड शो की शुरुआत ऐरा पुल से रेखा वर्मा के स्वागत के साथ शुरू हुआ महारिया चौकी मोड़, खमरिया चौराहा, सरैया मोड़ ,जठेरा, कटौली, नारी बेहड, ईसानगर, सिसैया ,जठपुरवा ,टहारा, ढखेरवा ,कफारा, धौरहरा, रेहुआ चौराहा, होते हुए बसदिया में जे टी सी ट्रांसपोर्ट पर रोड शो का समापन हुआ रोड शो में भारी मात्रा में गाड़ियों एवं मोटरसाइकिलों का जनसैलाब उमड़ा रोड शो के दौरान रेखा वर्मा जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के लगे जोरदार नारे।
एक बार मोदी सरकार की भरी गई हुंकार में खीरी सांसद अजय मिश्रा टैनी , लखीमपुर विधान सभा विधायक योगेश वर्मा , शरद बाजपेयी , उमा शंकर मिश्रा , आनंद मोहन वेदी , विनोद शंकर अवस्थी , आशुतोष तिवारी , रमेश शंकर मूढ़ी , अरविन्द सिंह संजय ,कन्हैया बाजपेयी , राम किशोर मिश्रा , प्रेम गौतम , विजेंद्र भार्गव , तीरथ भार्गव सहित तमाम गणमान्य नागरिकऔर हजारो कार्यकर्ता रोड शो के दौरान मौजूद है
रिपोर्ट आदेश शर्मा ब्यूरो प्रमुख जनपद लखीमपुर खीरी
धौराहरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रेखा वर्मा का चुनावी अभियान बहुत ही जोरों पर है आज से रेखा वर्मा के चुनावी अभियान में रोड शो का दौर शुरू हो गया ।
इसी क्रम में आज सर्वप्रथम क्षेत्र के धौरहरा विधानसभा में रोड शो कर विरोधियों को शक्ति प्रदर्शन का एहसास कराया गया।
रोड शो की शुरुआत ऐरा पुल से रेखा वर्मा के स्वागत के साथ शुरू हुआ महारिया चौकी मोड़, खमरिया चौराहा, सरैया मोड़ ,जठेरा, कटौली, नारी बेहड, ईसानगर, सिसैया ,जठपुरवा ,टहारा, ढखेरवा ,कफारा, धौरहरा, रेहुआ चौराहा, होते हुए बसदिया में जे टी सी ट्रांसपोर्ट पर रोड शो का समापन हुआ रोड शो में भारी मात्रा में गाड़ियों एवं मोटरसाइकिलों का जनसैलाब उमड़ा रोड शो के दौरान रेखा वर्मा जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के लगे जोरदार नारे।
एक बार मोदी सरकार की भरी गई हुंकार में खीरी सांसद अजय मिश्रा टैनी , लखीमपुर विधान सभा विधायक योगेश वर्मा , शरद बाजपेयी , उमा शंकर मिश्रा , आनंद मोहन वेदी , विनोद शंकर अवस्थी , आशुतोष तिवारी , रमेश शंकर मूढ़ी , अरविन्द सिंह संजय ,कन्हैया बाजपेयी , राम किशोर मिश्रा , प्रेम गौतम , विजेंद्र भार्गव , तीरथ भार्गव सहित तमाम गणमान्य नागरिकऔर हजारो कार्यकर्ता रोड शो के दौरान मौजूद है
No comments