Breaking News

महिला और उसकी बेटी की फोटो आरोपी ने अपनी डीपी पर लगायी पीडि़ता ने अलीगंंज थाने में दर्ज करायी एफआईआर

HTN Live

महिला को वाट्सअप पर भेजा अश्लील वीडियो

लखनऊ ,2 मई। 
अलीगंज इलाके में रहने वाली एक महिला को वाट्सअप पर पहले तो अश्लील वीडियो भेजा गया। महिला ने जब आरोपी का नम्बर ब्लाक किया। आरोपी ने महिला और उसकी बेटी की फोटो चुरा कर अपने वाट्सअप डीपी पर लगा ली। अब इस संबंध में पीडि़ता ने अलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। 
अलीगंज के सेक्टर एम इलाके में एक महिला अपने परिवार संग रहती हैं। उनका कहना है कि बीते 29 अप्रैल को उनके मोबाइल नम्बर पर एक अनजान नम्बर से अश्लील वीडियो भेजा गया। इस पर महिला ने आरोपी का नम्बर ब्लाक कर दिया। नम्बर ब्लाक होने के बाद आरोपी ने महिला और उसकी बेटी की फोटो चुरा कर अपनी डीपी पर लगा ली। महिला ने जब आरोपी का वाट्सअप स्टेटस चेक किया तो उसने अपना और बेटी का फोटो आरोपी की डीपी पर देख दंग रह गयी। अब इस मामले में पीडि़ता ने अलीगंज पुलिस से शिकायत की है। फिलहाल अलीगंज पुलिस ने इस मामले में 66 आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस सर्विलांस की मदद से आरोपी के बारे में पता लगा रही है। 

No comments