Breaking News

ट्रेक्टर की टक्कर से डेढ वर्षीय वच्ची की मौत

HTN Live


आदेश शर्मा
जनपद लखीमपुर खीरी
तिकुनिया कोतवाली के अंतर्गत मंडी समिति के पास सड़क पर खेल रहे बच्चे की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया ग्राम वासियों के अनुसार बच्चे की उम्र 15 माह से 16 माह के आसपास  बताई जा रही है
सूत्रों के अनुसार
तिकोनिया मे कौडियाला रोड पर मंडी समिति के पास सडक के किनारे  कंजड जनजाति के कुछ परिवार रहते है उन्ही की बच्ची सड़क के किनारे अपनी झोपडी के सामने  खेल रही थी अचानक ट्रैक्टर आ गया और बच्ची की ट्रैक्टर से टकरा गयी जिससे वच्ची की मौके पर ही मौत हो गई बच्ची का शव पुलिस थाने ले गई बच्ची की मौत के बाद बच्चे के परिवार वाले के घर में कोहराम मचा हुआ है
वही ट्रेक्टर चालक भी 19 वर्षीय वताया जा रहा है
सूत्रों के अनुसार  ट्रेक्टर चालक को स्थानीय लोगो ने  पकड कर पुलिस को सौंप दिया है
मृतका वालिका के परिजनो के अनुसार ट्रेक्टर चालक के पास लाईसेंस भी नही था
पुलिस ने ट्रेक्टर चालक का  चिकित्सीय परिछण पीएचसी तिकोनिया मे करा कर अपने कब्जे मे ले लिया है

No comments