तूफान का कहर आकाशीय विजली गिरने से दो बैलो की मौत किसान घायल
HTN Live
आदेश शर्मा जिला ब्यूरो
जनपद लखीमपुर खीरी
बीती रात तूफान के चलते वारिश और आकाशीय विजली गिरने से थाना मैलानी के महुरेना ग्राम मे एक गरीब दलित अत्यन्त लघु किसान के दो बैलो की तत्काल मृत्यु हो गयी व किसान घायल हो गया
वही थाना निघासन के ग्राम छींटन पुरवा मे आकाशीय विजली गिरने से एक किसान के वग्गर मे आग लगने से बग्गर मे जानवरो को खिलाने के लिये रखा सारा भूसा जल कर राख हो गया तेज हवाओ के बीच लगी आग को किसानो ने काफी मशक्कत के बाद बुझा लिया वरना आग पूरे गांव मे फैल जाती
जानकारी के अनुसार कल सायंकाल परमेश्वरी गौतम निवासी महुरेना अपने बैलगाडी ले कर दूसरे किसान का भूसा भर कर मजदूरी करने गया था तभी अचानक आई आंधी तूफान के चलते परमेश्वरी गांव के बाहर वने अंबेडकर पार्क मे सिर छुपाने चला गया तभी तेज आबाज के साथ आकाशीय विजली उसके करीब ही गिर गयी जिससे दोनो बैल तडफडा कर मर गये और वह खुद भी घायल हो गया
आज सुबह घटना की खवर पाकर हल्का लेखपाल व छेत्रीय सरकारी पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंच कर मृत पशुओ का पोष्ट मार्टम कर रिपोर्ट वना दी गयी है
कल रात की बारिश से जिले मे कयी स्थानो पर कीचड हो गया है तिकोनियां कस्बे मे नाला निर्माण के चलते छोटी नालियां ब्लाक हो जाने से कई स्थानो पर जलभराव के चलते लोगो का आवागमन वाधित हो गया है
वही सबसे ज्यादा नुकसान आम की फसल को भी हुआ है कई स्थानो पर आम के कच्चे फल बडी मात्रा मे टूट कर नीचे गिर गये है जिसे देख कर ठेके पर आम के बाग लेने बालो के चेहरे पर चिन्ता की लकीरे खिंच गयीं है
आदेश शर्मा जिला ब्यूरो
जनपद लखीमपुर खीरी
बीती रात तूफान के चलते वारिश और आकाशीय विजली गिरने से थाना मैलानी के महुरेना ग्राम मे एक गरीब दलित अत्यन्त लघु किसान के दो बैलो की तत्काल मृत्यु हो गयी व किसान घायल हो गया
वही थाना निघासन के ग्राम छींटन पुरवा मे आकाशीय विजली गिरने से एक किसान के वग्गर मे आग लगने से बग्गर मे जानवरो को खिलाने के लिये रखा सारा भूसा जल कर राख हो गया तेज हवाओ के बीच लगी आग को किसानो ने काफी मशक्कत के बाद बुझा लिया वरना आग पूरे गांव मे फैल जाती
जानकारी के अनुसार कल सायंकाल परमेश्वरी गौतम निवासी महुरेना अपने बैलगाडी ले कर दूसरे किसान का भूसा भर कर मजदूरी करने गया था तभी अचानक आई आंधी तूफान के चलते परमेश्वरी गांव के बाहर वने अंबेडकर पार्क मे सिर छुपाने चला गया तभी तेज आबाज के साथ आकाशीय विजली उसके करीब ही गिर गयी जिससे दोनो बैल तडफडा कर मर गये और वह खुद भी घायल हो गया
आज सुबह घटना की खवर पाकर हल्का लेखपाल व छेत्रीय सरकारी पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंच कर मृत पशुओ का पोष्ट मार्टम कर रिपोर्ट वना दी गयी है
कल रात की बारिश से जिले मे कयी स्थानो पर कीचड हो गया है तिकोनियां कस्बे मे नाला निर्माण के चलते छोटी नालियां ब्लाक हो जाने से कई स्थानो पर जलभराव के चलते लोगो का आवागमन वाधित हो गया है
वही सबसे ज्यादा नुकसान आम की फसल को भी हुआ है कई स्थानो पर आम के कच्चे फल बडी मात्रा मे टूट कर नीचे गिर गये है जिसे देख कर ठेके पर आम के बाग लेने बालो के चेहरे पर चिन्ता की लकीरे खिंच गयीं है
No comments