Breaking News

नगर निगम ‌‌‌कार्यालय में बड़े मंगल पर भण्डारे का आयोजन

HTN Live
संज्ञा शर्मा ब्यूरो प्रमुख लखनऊ
बड़े मंगल के अवसर पर नगर निगम कार्यलय में हुसैन डे सेलिब्रेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित भण्डारे का शुभारम्भ लखनऊ कि महापौर संयुक्ता भाटिया और अपर नगर आयुक्त अमित कुमार ने पूजन अर्चन कर किया। उन्होंने भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया। कर्मचारी नेता आनन्द वर्मा, कैसर रजा, इमरान खान, शोएब, शमील एखलाख, शशि मिश्र, गोमती त्रिवेदी, राजेश सिंह, रेहान समेत कई कर्मचारी नेता मौजूद रहे। 
-----------------------------------

No comments