लखनऊ आज की प्रमुख बड़ी ख़बरें
HTN Live
शताब्दी हॉस्पिटल में बाहर टेंपो पलटी
जिसमें सवारी थी मौजूद टेम्पो पलटी
गाड़ी के ड्राइवर और मालिक नहीं सुधार रहे हैं और नही सुधार रहे है अपनी गलतियां
3 सवारी बैठाने अनुमति के बावजूद भी बैठा लेते हैं आठ सवारिया
0485 की तत्परता से बचा एक बड़ा हादसा
अवैध टेंपो स्टैंड के मालिक अपनी जेब गर्म करने के चक्कर में कर रहे हैं सवारियों के साथ खिलवाड़,और पैसे के चक्कर मे भर लेते है सवारी
चौक थाना छेत्र में शताब्दी हॉस्पिटल के पास की घटना
मानिकपुर, चित्रकूट।। R.P.F.मानिकपुर के कारखास पर कस्बे के एक युवक ने मारपीट कर 20000/रुपये छीनने का आरोप लगाया है, मानिकपुर कस्बे के इन्द्रा नगर निवासी सुनील सोनकर पुत्र चुनवाद सोनकर ने मानिकपुर थाने में दी गई तहरीर मे बताया कि कल रात्रि लगभग 8 बजे रेल्वे स्टेशन के बाहर बने देवी जी के चबूतरे पर बैठा था तभी वहां पर R.P.F.का कारखास वरुण परिहार आया और मेरी तलाशी लेने लगा जब मैंने मना किया तो मां, बहन की गाली देकर मेरे साथ मारपीट कर मेरी जेब में पड़े 20000/ रु. निकाल लिया और मुझे इतना मारा कि मेरे हांथ टूट गए। उसने तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। इस संम्बंध में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है मैं इसकी जांच कर कार्यवाही करुंगा। इस प्रकरण पर R.P.F. प्रभारी निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति ट्रेनों में अवैध वेण्डरी कार्य करता था जिसको पकड़ कर कानूनी कार्य वाही की गई थी जिससे यह व्यक्ति मनगढ़ंत आरोप लगा रहा है। मानिकपुर रेल्वे स्टेशन अवैध वेण्डरों के लिए हमेशा से जाना जाता था किंतु बड़ी घटनाओं के बाद इनमें कुछ कमी आ जाती है लोगों ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि वर्तमान में R.P.F.का कारखास ही मोटी रकम वसूल कर यह कार्य करवाता है और विरोध करने वाले के साथ ऐसी ही मारपीट कर फर्जी मामलों में जेल भेजने की धमकी देता है।। देखना है इस पर विभाग क्या कार्य वाही करता है।
दिनांक 27.4 .2019 को जानकीपुरम विस्तार नहर रोड पर रात में चोरों ने धड़ल्ले से तीन दुकान का शटर तोड़कर लूटपाट किया बर्मा ट्रेडर्स अमन ट्रेडिंग कंपनी कामाख्या ट्रेडर्स इन तीन दुकानों का शटर तोड़कर के कीमती सामान एवं कैश लैपटॉप आदि अनेकों सामान ले जाने में कामयाब रहे व्यापारी जब सुबह अपनी दुकान पर आए तो अपनी-अपनी दुकानों की दशा देख दंग रह गए व्यापारियों ने 100 नंबर पुलिस को फोन करते हुए संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे जी को फोन करके सूचना दी मौके पर संगठन के कई पदाधिकारी पहुंचे अंजनी कुमार पांडे ने जानकीपुरम थाना इंचार्ज से बात करते हुए कहा व्यापारियों के सामान की बरामदगी की जाए चोरों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए रात में गश्त के लिए वहां पर फोर्स बढ़ाई जाए थाना इंचार्ज जानकीपुरम ने कहा पूरी मदद की जाएगी जल्दी से जल्दी चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा पुलिस गश्त भी बढ़ाई जाएगी 4 से 5 दिन की मोहलत दीजिए चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा संगठन के उपस्थित पदाधिकारी प्रदेश महासचिव बब्बू पांडे युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अमन शुक्ला जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव मंडल अध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकर तिवारी नहर रोड अध्यक्ष विमलेश सिंह इत्यादि व्यापारी एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे
शताब्दी हॉस्पिटल में बाहर टेंपो पलटी
जिसमें सवारी थी मौजूद टेम्पो पलटी
गाड़ी के ड्राइवर और मालिक नहीं सुधार रहे हैं और नही सुधार रहे है अपनी गलतियां
3 सवारी बैठाने अनुमति के बावजूद भी बैठा लेते हैं आठ सवारिया
0485 की तत्परता से बचा एक बड़ा हादसा
अवैध टेंपो स्टैंड के मालिक अपनी जेब गर्म करने के चक्कर में कर रहे हैं सवारियों के साथ खिलवाड़,और पैसे के चक्कर मे भर लेते है सवारी
चौक थाना छेत्र में शताब्दी हॉस्पिटल के पास की घटना
मानिकपुर, चित्रकूट।। R.P.F.मानिकपुर के कारखास पर कस्बे के एक युवक ने मारपीट कर 20000/रुपये छीनने का आरोप लगाया है, मानिकपुर कस्बे के इन्द्रा नगर निवासी सुनील सोनकर पुत्र चुनवाद सोनकर ने मानिकपुर थाने में दी गई तहरीर मे बताया कि कल रात्रि लगभग 8 बजे रेल्वे स्टेशन के बाहर बने देवी जी के चबूतरे पर बैठा था तभी वहां पर R.P.F.का कारखास वरुण परिहार आया और मेरी तलाशी लेने लगा जब मैंने मना किया तो मां, बहन की गाली देकर मेरे साथ मारपीट कर मेरी जेब में पड़े 20000/ रु. निकाल लिया और मुझे इतना मारा कि मेरे हांथ टूट गए। उसने तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। इस संम्बंध में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है मैं इसकी जांच कर कार्यवाही करुंगा। इस प्रकरण पर R.P.F. प्रभारी निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति ट्रेनों में अवैध वेण्डरी कार्य करता था जिसको पकड़ कर कानूनी कार्य वाही की गई थी जिससे यह व्यक्ति मनगढ़ंत आरोप लगा रहा है। मानिकपुर रेल्वे स्टेशन अवैध वेण्डरों के लिए हमेशा से जाना जाता था किंतु बड़ी घटनाओं के बाद इनमें कुछ कमी आ जाती है लोगों ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि वर्तमान में R.P.F.का कारखास ही मोटी रकम वसूल कर यह कार्य करवाता है और विरोध करने वाले के साथ ऐसी ही मारपीट कर फर्जी मामलों में जेल भेजने की धमकी देता है।। देखना है इस पर विभाग क्या कार्य वाही करता है।
दिनांक 27.4 .2019 को जानकीपुरम विस्तार नहर रोड पर रात में चोरों ने धड़ल्ले से तीन दुकान का शटर तोड़कर लूटपाट किया बर्मा ट्रेडर्स अमन ट्रेडिंग कंपनी कामाख्या ट्रेडर्स इन तीन दुकानों का शटर तोड़कर के कीमती सामान एवं कैश लैपटॉप आदि अनेकों सामान ले जाने में कामयाब रहे व्यापारी जब सुबह अपनी दुकान पर आए तो अपनी-अपनी दुकानों की दशा देख दंग रह गए व्यापारियों ने 100 नंबर पुलिस को फोन करते हुए संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे जी को फोन करके सूचना दी मौके पर संगठन के कई पदाधिकारी पहुंचे अंजनी कुमार पांडे ने जानकीपुरम थाना इंचार्ज से बात करते हुए कहा व्यापारियों के सामान की बरामदगी की जाए चोरों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए रात में गश्त के लिए वहां पर फोर्स बढ़ाई जाए थाना इंचार्ज जानकीपुरम ने कहा पूरी मदद की जाएगी जल्दी से जल्दी चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा पुलिस गश्त भी बढ़ाई जाएगी 4 से 5 दिन की मोहलत दीजिए चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा संगठन के उपस्थित पदाधिकारी प्रदेश महासचिव बब्बू पांडे युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अमन शुक्ला जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव मंडल अध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकर तिवारी नहर रोड अध्यक्ष विमलेश सिंह इत्यादि व्यापारी एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे
No comments