Breaking News

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हिरन की मौत

HTN Live


रिपोर्ट नागेश्वर सिंह✍️

इटियाथोक, गोंडा। जहां एक तरफ सरकार वन्यजीवों के संरक्षण के लिए लाखों व करोड़ों रुपए हर वर्ष खर्च कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ आए दिन जंगलों से रास्ता भटक कर कुछ वन्य जीव मुख्य सड़क मार्गों व गांव का रुख अख्तियार कर लेते हैं जिस कारण किसी न किसी वजहों से इन वन्यजीवों की आकस्मिक मौत होना अब स्वाभाविक हो गया है। जिसका एक जीवंत उदाहरण गत शनिवार देर शाम थाना क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत गोंडा बलरामपुर मार्ग पर स्थित नए गांव के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आकर एक हिरण गंभीर रूप से हुआ घायल। प्राप्त सूचना के अनुसार जहां आसपास के लोगों व ग्राम प्रधान पारा सराय प्रतिनिधि  चतुर सिंह द्वारा इस बाबत वन्य विभाग के कर्मचारियों को फोन पर सूचना दी गई। उक्त सूचना पाकर मौके पर कुवाना रेंज ढोंगही बीट के वन्य कर्मी वाचर स्वामीनाथ बर्मा,व फॉरेस्ट गार्ड सुखदेव मिश्रा ने पहुंचकर हिरण को अपने कब्जे में लेते हुए प्राथमिक उपचार हेतु पशु चिकित्सक इटियाथोक नजमुल हुसैन से संपर्क साधा परंतु घंटों तक मौके पर कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा। वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि घोर लापरवाही एवं मौके पर इलाज के अभाव में गंभीर रूप से घायल हो चुके हिरण ने आखिरकार दम तोड़ दिया। ग्रामीणों के मुताबिक अगर सही वक्त व समय पर चिकित्सकों की देखरेख में इलाज किया जाता तो हिरण की जान बचाई जा सकती थी।

No comments