Breaking News

नेपाल मे नव विवाहिता को ट्रक ने पीछे से कुचला मौके पर ही मौत

HTN Live


उत्तेजित पव्लिक ने किया पथराव भारी प्रहरी वल मौके पर मौजूद
रिपोर्ट आदेश शर्मा
जनपद लखीमपुर खीरी
तिकुनियां
भारत नेपाल सीमा से सटे नेपाल राष्ट्र के जिला कैलाली के लम्की कस्बे मे आज दोपहर अनियंत्रित ट्रक द्वारा नव युवती को कुचल देने से युवती की मौत के बाद पव्लिक ने जम कर  हंगामा काटा और भारी पथराव किया जिसके चलते कई प्रहरी घायल होने और पुलिस द्वारा फायरिंग किये जाने  की भी खबर है
पथराव से कयी प्रहरी घायल
नेपाल पुलिस द्वारा कई राउन्ड फायरिंग भी की गयी
जानकारी के अनुसार
सुनीता रावल उम्र 23 वर्ष पैदल जा रही थी लम्की मेनरोड के किनारे नेपाली ट्रक संख्या  ना ७ख ९२३३ ने पीछे से टक्कर मार दी जिसके चलते सुनीता की मौके पर ही मौत हौ गयी
नेपाल पुलिस ने मृतका सुनीता के शव को कब्जे मे लेकर लाल रत्न हास्पिटल प्राइवेट लिमिटेड की एम्बुलेंस से टीकापुर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया
एक्सीडेट के बाद गुस्साई पव्लिक ने ट्रक पर पथराव किया ट्रक का ड्राइबर मौके से फरार हो गया
जानकारी के अनुसार ट्रक पर पथराव करते समय नेपाल प्रहरी के लोगो मौके पर पहुंच कर उत्तेजित भीड को तितरवितर करने का प्रयास किया
इसी दौरान एक प्रहरी ने अपनी वंदूक से तीन राउन्ड हवाई फायर किये तव भीड ने प्रहरियो पर भी जम कर पथराव किया जिससे दर्जनो प्रहरी भी घायल हो गये
मामले की गम्भीरता को देखते हुये टीकापुर ,धनगढी से भी अतिरिक्त प्रहरी वल मौके पर भेज दिये गये है
तीन घंटे तक जद्दोजहद के बाद रोड जाम को नेपाल पुलिस के द्वारा धनगढी नेपाल राजमार्ग को पुन: संचालन के लिये खोल दिया गया है

No comments