Breaking News

धौरहरा लोक सभा से अरशद सिद्दीकी का नाम घोषित होने के साथ जनसम्पर्क प्रारम्भ

HTN Live

आदेश शर्मा
जनपद लखीमपुर खीरा
29 लोक सभा धौरहरा से गठबंधन बसपा प्रत्यासी अरशद सिद्दीकी का जन संपर्क प्रारम्भ होने से जहां पुराने लोगो मे खुशी की लहर दिखने लगी है वहीं अन्य राजनैति  दलो  के कार्यकर्ताओ मे खासी बेचैनी महसूस की जा रही है|
अरशद  पूर्व सांसद ईलियास आज़मी के बेटे है जो बसपा की सीट से चुनाव मैदान में है|

  रेखा वर्मा भाजपा से इस सीट से वर्तमान  सांसद है जिनसे आम जन के अतिरिक्त उन्ही के लोगो को भी काफी शिकायत है आम नागरिकों का कहना है की| रेखा वर्मा ने 5 साल में कोई ऐसा काम नहीं किया की उन्हें दोवारा सांसद बनाया जाये
 मौजूद लोगो ने जानकारी देते हुये कहा कि पूर्व मे हम लोगो ने यहां से  जितिन प्रसाद को भी मौका दिया मगर मंत्री बनने के बाबजूद पूरी लोकसभा की जनता बिकास से अछूती ही रह गयी हां कुछ कार्यो के शिलान्यास के पत्थर आज भी जैसे जनता का मजाक बनाते दिखाई दे जाते है
  यहां के मतदाता अरशद सिद्दीकी के पिता इलियास आजमी की सादगी के कायल रहे है मतदाता 
अरशद सिद्दीकी  के पिता इलियास आज़मी इस सीट से जब इसका नाम शाहाबाद लोक सभा हुआ करता था तब  सांसद रह चुके है जब वो सांसद थे हम लोगो से चलती सड़क पे बात कर लेते थे और अक्सर ही दौरा करते हुये सब से मिलते व समस्याओ का निराकरण करते रहते थे
  मगर यहीं से जीत कर  केद्रिय मंत्री वने  जितिन प्रसाद के बारे मे लोगो ने कहा कि वह तो मंत्री वन कर जैसे गूलर का फूल हो गये थे  हम सभी अपना दर्द किसे बताये इसलिए इस बार बदलाव लाने की जरुरत है| हर इंसान की जरुरत रोटी कपडा और मकान है| उसके बाद रेखा वर्मा को सांसद बनाया मगर वह भी  यंहा के लोगो के दर्द से कोई रिश्ता कभी भी वना नहीं पाईं
अब  सभी ने अरशद  को मौका देने पे जोर दिया| इसी कड़ी में मौजूद व्यक्ति ने अरशद सिद्दीकी को एक नेक और ईमानदार प्रत्यासी बताया | जब पिता ने दो बार सांसद रह के क्षेत्र में काम किया है
तो इस बार उनके बेटे अरशद को मौका देने के लिये जनता उत्साहित प्रतीत हो रही है

वर्ष 2014 में हुए लोक सभा में चुनाव बसपा व सपा को अलग अलग मिला हुआ वोट जो अब गठबंधन में एक हो चूका है| जिससे कही न कही गठबंधन की स्थिति मजबूत होती नज़र आ रही है
बहीं अरशद सिद्दीकी को अपनी RED crisent sosaity के द्वारा पूर्व मे सम्पन्न कराये गये सामूहिक विवाह आयोजन , दैवीय आपदाओ के अबसर पर नि:स्वार्थ सहायता आदि जन हित के अनेको कार्यक्रमो के जरिये हर घर से सीधे सीधे सम्बाद की वनी हुयी स्थिति का भी लाभ मिलने की सम्भावना है
वहीं उनकी लोक सभा इलाके मे मौजूद उनकी  संस्था के हजारो कार्यकर्ताओ का भी पूर्ण रूप से सहयोग मिलने के चलते अरशद सिद्दीकी काफी मजबूत स्थिति मे दिखाई दे रहे है

No comments