Breaking News

दुधवा नेशनल पार्क से सटे नेपाल राष्ट्र के जनपद कैलाली स्थित घोडा घोडी नगर पालिका 3 के नारायण पुर के इलाके मे एक तेंदुये की मौत शिकार की आशंका

HTN Live


रिपोर्ट आदेश शर्मा
जनपद लखीमपुर खीरी
जनपद के विश्व प्रसिद्ध वन्य जीव अभ्यारण्य दुधवा नेशनल पार्क से सटे पडोसी राष्ट्र  नेपाल के जिले कैलाली स्थित घोडा घोडी इलाके मे आज एक युवा तेंदुये का शव पाया गया
नेपाल सूत्रो की माने तो इस युवा तेदुये को चोर शिकारियो द्वारा मारा गया हो सकता है
सूत्रो की माने तो दुधवा नेशनल पार्क के वनो से वन्यजीव अक्सर मुहाना नदी पार कर नेपाल मे प्रवेष कर आना जाना लगा रहता  है दुधवा नेशनल पार्क मे अब पार्क के वन रक्छको के हाईटेक होने व ड्रोन एवं हाइटेक राइफलो से लैस होने के बाद अब नेपाली चोर शिकारी भारत के दुधवा नेशनल पार्क मे प्रवेश  करने से डरने लगे है और पार्क के इलाके मे शिकार नहीं कर पाते हैं परन्तु यदा कदा पार्क से सटी सीमा पर बहने वाली नेपाली पहाडी नदी मुहाना को पार कर नेपाल की तरफ चले जाते हैं  जहां इनकी तलाश मे लगे चोर शिकारी नजर पडते ही सक्रिय हो जाते है और खेतो मे करेंट या खावड या कुडक्का लगा कर इन बेगुनाह वेजुवान वन्यजीवो का शिकार कर इनके अवशेषो को ऊंचे दामो पर तस्करी कर बेंच देते है
कभी कभी जव इस तरह की घटनायें नेपाल वन विभाग की जानकारी मे आजाती हैं तब वन विभाग नेपाल इनके शिकारियो पर कडी कार्यवाही भी करता है
तेदुये की मौत के काऱण का वास्तविक खुलासा मृत तेदुये के शव का पोष्टमार्टम के बाद ही हो सकेगा

No comments