Breaking News

हिस्ट्रीशीटर दो साथियों संग दबोचा गया दो तमंचा और एक कार मिली

                               HTN Live

कार पर लगा था फर्जी नम्बर प्लेट
कार मालिक के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ, 16 मार्च।
गुड़म्बा पुलिस ने कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर घूम रहे एक हिस्ट्रीशीटर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे भी बरामद किये। 
सीओ गाजीपुर दीपक कुमार ने बताया कि बीती रात गुड़म्बा पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि एक इयान कार सवार कुछ संदिग्ध लोग टेढ़ी पुलिया की तरफ आने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस टेढ़ी पुलिया पहुंच गयी। पुलिस को इयान कार सवार तीन संदिग्ध लोग दिखे। पुलिस ने उन लोगों को रोक लिया। इसके बाद पुलिस ने जब उन लोगों से गाड़ी के पेपर मांगे तो वह एक भी पेपर नहीं दिखा सके। पुलिस ने जब उन लोगों की तलाशी ली तो उनके पास से दो तमंचे मिले। इस पर पुलिस ने कार सवार तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ की गयी तो पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम गाजीपुर निवासी हनी निषाद, हेमंत सोनकर और गुड़म्बा निवासी अनुराग राय बताया। पुलिस ने जब आरोपियों की गाड़ी पर लगे नम्बर प्लेट को चेक किया तो गाड़ी पर पड़ा नम्बर पोलो गाड़ी का मिला। आरोपियों ने बताया कि इयान कार गाजीपुर जनपद निवासी अमीनउद्दीन की है। उसने इयान गाड़ी खरीदने के बाद उसका रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। आरोपी अमीनउद्दीन ने अपनी ही पोलो कार के नम्बर इयान गाड़ी पर लगा रखा था। आरोपी हेमंत सोनकर गाजीपुर थाने में हिस्ट्रीशीटर है, जबकि हनी निषाद पेशेवर चोर है। अब पुलिस ने इस मामले में अमीनउद्दीन की तलाश में लगी है। 

No comments