सकारात्मक कदमों से राष्ट्र निर्माण ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि: मेयर .
HTN Live
लखनऊ। शनिवार को शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि पर मेयर संयुक्ता भाटिया ने शहीद स्मारक पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प सुमन अर्पित कर उनको नमन किया।
इस अवसर पर मेयर ने कहा कि भगत सिंह के शौर्य, पराक्रम एवं पराधीनता की जंजीरों में जकड़ी भारत माता को ब्रिटिश साम्राज्य से आजाद कराने के उनके जुनून का ही परिणाम था कि उनके नाम से अंग्रेजी सरकार खौफ खाती थी। भगत सिंह की फांसी के खिलाफ उपजे आक्रोश का यह आलम था कि अंग्रेजों ने तय तिथि से एक दिन पूर्व ही उनको फांसी देने का निर्णय लेना पड़ा। इतिहास दोहराते हुए मेयर ने कहा कि मात्र 23 वर्ष की अल्प आयु में ही उन्होंने स्वयं को देश के लिए कुर्बान कर दिया। इसमें कोई भ्रम नहीं है कि शहीदों के बलिदानों के बदौलत ही हमें आजादी मिली है। आज जरूरत है कि हम आजादी के महत्व को समझें एवं राष्ट्र के निर्माण में सकारात्मक एवं रचनात्मक सहयोग करें यही शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
No comments