आज भी खुले रहेंगे वसूली कैंप, जमा होगा वॉटर टैक्स
HTN Live
लखनऊ। जलकल जोन-तीन में रविवार को अवकाश के दिन भी जल व सीवर कर जमा होगा। जोन के अंतर्गत अलीगंज महानगर, जानकीपुरम प्रथम व द्वितीय, जानकीपुरम विस्तार, हसनगंज, प्रियदर्शिनी व त्रिवेणीनगर आदि क्षेत्रों में सभी वसूली कैंप खुले रहेंगे। एक्सईएन महादेव मिश्रा ने शनिवार का इसकी जानकारी देते हुए लोगों को वॉटर टैक्स जमा करने की अपील की।
Post Comment
No comments