आज भी खुले रहेंगे वसूली कैंप, जमा होगा वॉटर टैक्स
HTN Live
लखनऊ। जलकल जोन-तीन में रविवार को अवकाश के दिन भी जल व सीवर कर जमा होगा। जोन के अंतर्गत अलीगंज महानगर, जानकीपुरम प्रथम व द्वितीय, जानकीपुरम विस्तार, हसनगंज, प्रियदर्शिनी व त्रिवेणीनगर आदि क्षेत्रों में सभी वसूली कैंप खुले रहेंगे। एक्सईएन महादेव मिश्रा ने शनिवार का इसकी जानकारी देते हुए लोगों को वॉटर टैक्स जमा करने की अपील की।
No comments