Breaking News

असलहे के बल पर बाईक सवार से नकदी व मोबाइल के छिनैती

HTN Live
 

प्रशांत सिंह (दिपक) ब्यूरो प्रमुख जौनपुर
मामला शाहगंज के अरंद नहर के समीप का

खेतासराय 22 मार्च
नगर खेतासराय के एक कपड़ा कारोबारी का पुत्र खेतासराय से अपने घर अरनौला बाइक से अपने परिवार की एक महिला के साथ जारहा था तभी नहर के समीप बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने अरनौला निवासी रेहन पुत्र ज़ियाउद्दीन से एक मोबाइल व दो हज़ार के करीब नकदी छीन कर फरार होगये जाते समय बाइक का प्लग भी निकल लिया डरा सहमा पीड़ित ने किसी तरह परिवार को घटना की सूचना दिया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है भारी संख्या में गाँव वाले घटना स्थल पर एकत्र है।।।

No comments