Breaking News

अवैध गुटखा फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में नकली गुटखा व उपकरण सहित अभियुक्त गिरफ्तार:-

HTN Live


◆पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 16-03-19 को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा अवैध रुप से गुटखा बनाते हुए अभियुक्त अरुण कुमार रस्तोगी पुत्र स्व० रामगोपाल रस्तोगी को भारी मात्रा में नकली गुटखा बनाने की सामग्री,उपकरण तथा रैपर आदि के साथ गिरफ्तार किया गया।

*बरामदगी*
1.नकली गुटखा 600 पैकेट में लगभग 60,000 पीस।
2.सामग्री:- तम्बाकू,रसरंजन,सुपारी, सफेद पाउडर,भूरा पाउडर।
3.केमिकल 15 लीटर।
4.खाली रैपर
5.पैकिंग मशीन
6.डिजिटल तराजू व अन्य उपकरण।

No comments