बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक ने नेटवर्क सुधारने के दिये निर्देश
HTN Live
लखनऊ (सं)। बीएसएनएल के नये मुख्य महाप्रबंधक आरसी राय ने यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी की स्थिति में सुधार लाने के लिए चर्चा की। साथ ही जेटीओ से एसडीओ तक के अफसरों से कहा कि ब्रॉडबैंड समस्याओं को दूर करने के लिए उपभोकताओं के घर तक जायें। साथ ही उन्होंने बताया कि बीएसएनएल ने 80 रुपये के टॉपअप पर 31 मार्च तक पूरी टॉक वेल्यू मिल रही है।
इसके अलावा नेटवर्क स्थिति में सुधार करने का निर्देश दिया। मुख्य महाप्रबंधक आरसी राय ने यूनियन नेताओं से कहा कि कम्पनी को प्रतिस्पर्धा की मुख्य धारा में लाने के लिए सहयोग करें। इस बैठक में जीएम वित्त उदयभान तिवारी, जीएम प्रशासन जितेन्द्र मणि, एसएनईए के परिमंडल सचिव अजय त्रिवेदी, एआईबीएसएनएलईए के परिमंडल सचिव एके वर्मा, एआईजीईटीओ, के परिमंडल सचिव शंकर चौधरी, बीएसएनएलईयू के परिमंड सचिव आरके मिश्रा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments