रेलवे ने चलायी वाराणसी दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन
HTN Live
लखनऊ (सं)। होली की छुट्टियों पर रेलवे वाराणसी से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित करेगा।
रेलगाड़ी संख्या 04213 वाराणसी नई दिल्ली होली स्पेशल दो फेरों के लिए 23 तथा 25 मार्च को रात्रि 9.20 बजे वाराणसी से प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 1.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04214 नई दिल्ली वाराणसी होली स्पेशल दो फेरों के लिए 23 व 25 मार्च को दोपहर 3.30 बजे नई दिल्ली से चलकर अगले दिन सुबह 7.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। एक वातानुकूलित 2 टीयर, एक वातानुकूलित 3 टीयर, एक प्रथम वातानुकूलित, सह वातानुकूलित 2 टीयर, ग्यारह शयनयान, चार सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांग अनुकूल सह सामानयान के डिब्बों वाली ट्रेन मार्ग में सुलतानपुर, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी।
No comments