कई हस्तियों को मिला सत्यपथ हस्ताक्षर इंडिया सम्मान
HTN Live
लखनऊ (सं)। सत्यपथ संस्था की ओर से सत्यपथ हस्ताक्षर इंडिया अवार्ड 2019 का राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह कैसरबाग में आयोजित किया गया। इस आयोजन में अलग अलग विधा के लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें सामाजिक सरोकार, साहित्य, कला और पर्यावरण के लिए संरक्षण के लिए योगदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इन सम्मानित विभूतियों में एक लम्बे समय से पत्रकारिता में सक्रिय उमेश पाठक, महेंद्र पांडेय, नागेंद्र मिश्रा, रिषभ मिश्रा, हास्य विधा के स्माइल मैन, कवि सर्वेश अस्थाना, पीएचडी चैम्बर के उपाध्यक्ष मुकेश बहादुर सिंह, समाज सेवा रीना सिंह, महिला सशक्तिकरण आराधना उपाध्याय, शिक्षा शाह आलम, बीहड़ों में विश्वविद्यालय बनाने की मांग करने वाले विजय सिन्हा, अरविंद चित्रांश, भारतेंदु नाट्य अकादमी के निदेशक रमेश गुप्ता, रंगमंच के समीर शेख और समाज सेवक पंकज राय को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर लघु फिल्म मुखौटा का पोस्टर लान्च हुआ। जिसके लेखक निर्देशक विनीत बाजपेई ने किया है।
No comments