होली की छुट्टी पर घर जाने वालों से पटा चारबाग स्टेशन
HTN Live
लखनऊ (सं)। होली की छुट्टी के बाद घर जाने वालों से चारबाग स्टेशन पूरी तरह से पटा रहा। मंगलवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर घर जाने के लिए दोपहर से यात्रियों की जो भीड़ आना शुरू हुयी और शाम तक स्टेशन पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी। ट्रेनों के जनरल से लेकर एसी कोचों में यात्री खचाखच भर कर अपने अपने गंतव्य को रवाना हुए। पूछताछ केंद्रों पर भी यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा। ट्रेनों में भी यात्रियों का बुरा हाल रहा। आरक्षित कोचों में निर्धारित सीटों से कहीं ज्यादा वेटिंग के यात्रियों की संख्या दिखी। एक सीट पर कई कई यात्री बैठने को मजबूर रहे। त्रिवेणी, पंजाब मेल, देहरादून, मरुधर, कोटा पटना, काशी विश्वनाथ और वरूणा समेत हर ट्रेन में खचाखच यात्री भरे रहे।
No comments