नगर आयुक्त ने हो रहे निर्माणें की गुणवक्ता को परखा
HTN Live
आरसीसी मलबा और पुरानी ईटों के इस्तेमाल पर हुए सख्त
ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई व एजेंसी को काली सूची में डालने के दिये निर्देश
लखनऊ। नगर आयुक्त ने गुरुवार को सुबह जोन-8 के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में अभियंत्रण विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का स्थल निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सबसे पहले कानपुर रोड स्थित सेक्टर-8 में ममता गैस सर्विस के बगल स्थित पार्क मे हो रहे निर्माण कार्य को देखा गया। मौके पर उक्त पार्क के किनारे-किनारे पाथ-वे का कार्य होता पाया गया। पाथ-वे में लगायी जा रही इण्टर लाकिंग टाइल्स के नीचे बेस में जेएसबी के स्थान पर आरसीसी मलबा डाला जा रहा था तथा पुरानी ईंटों का उपयोग किया जा रहा था तथा किनारे बनायी जा रही रिटेनिंगवाल बिना नींव के बनायी जा रही थी। चुनाई में उपयोग किये जा रहे मसाला में सीमेंट, मौरंग एवं बालू का अनुपात 10/1 का पाया गया। उपयोग में लायी जा रही इण्टर लाकिंग टाइल्स भी घटिया किस्म की थी। यहां कराये जा रहे निर्माण को नगर आयुक्त ने तत्काल रोका दिया। साथ ही सम्बन्धित सहायक अभियंता पीके श्रीवास्तव को तत्काल घटिया सामग्री हटवाये जाने के लिए निर्देशित करते हुए उक्त कार्य से सम्बन्धित पत्रावली तत्काल प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही निर्देशित किया गया कि घटिया निर्माण कराये जाने के लिए सम्बन्धित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उक्त कार्य के लिए नगर निगम में जमा की गयी प्रतिभूति धनराशि तत्काल जब्त की जाये। इसके साथ ही मुख्य अभियंता को निर्देशित किया जाता कि घटिया निर्माण कराये जाने के लिए सम्बन्धित फर्म को काली सूची में डाले जाने की कार्रवाई की जाये। इसके साथ ही इस क्षेत्र में निर्माण कार्य के पर्यवेक्षण के लिए तैनात अवधेश कुमार, अवर अभियंता के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिये।
इसके अतिरिक्त राजा बिजली पासी वार्ड-प्रथम अन्तर्गत सेक्टर-एल में जेके मैरिज लॉन होते हुए एल-2/416 तक (स्मृति उपवन पार्किंग गेट के सामने) इण्टर लाकिंग टाइल्स का कार्य होता पाया गया। यहां टाइल्स के नीचे बेस की खुदाई करके देखने पर जेएसबी के स्थान पर डस्ट पायी गयी,जो मानकनुसार नहीं थी। रिटेनिंगवाल में उपयोग की जा रही ईंट मानक अनुसार नहीं थी एवं मसाले का अनुपात 10/1 का पाया गया। ऐसे में नगर आयुक्त ने सहायक अभियंता को निर्माण सम्बन्धी पत्रावली तत्काल प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये जाने के साथ ही घटिया निर्माण कार्य कराये जाने के लिए सम्बन्धित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नगर निगम में जमा की गयी प्रतिभूति धनराशि तत्काल जब्त किये जाने के निर्देश दिये।
No comments