पीडब्ल्यूडी द्वारा आयोजित 105 सड़कों का सांसद और डीएम ने किया"शिलान्यास
HTN Live
डीएम बस्ती डा राज शेखर और सांसद हरीश द्विवेदी ने किया सड़को का शिलान्यास।
पीडब्ल्यूडी द्वारा आयोजित 105 सड़कों का सांसद और डीएम ने किया"शिलान्यास।
सरकार के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा यूपी के सभी जिलों में आयोजित किया गया था ताकि लोगों को उनकी परियोजनाओं और उसके अन्य विवरणों के बारे में जागरूक किया जा सके: सांसद हरीश
100 करोड़ अनुमानित लागत से , 105 सड़कों के 205 किलोमीटर से अधिक कम्बाइंड लंबी सड़क बनेगी: डीएम डॉ राज शेखर
सभी परियोजनाएं आगामी छह महीनों में होगी पूरी
इससे बस्ती के कई ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सुगम परिवहन और व्यवसायिक लिहाज से काफी फायदेमंद साबित होंगी: डीएम
डीएम ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी पीडी और सीडी-01 को निर्देशित किया कि इन सड़कों का समय से गुणवत्तापूर्ण निर्माण करे।
शिलान्यास कार्यक्रम में एमएलए हर्रैया अजय सिंह, एमएलए रुधौली संजय प्रताप जयसवाल, सीडीओ, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सीडी-वन, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी/पीडी एवं अन्य जन प्रतिनिधि हुए शामिल ।
रिपोर्ट , विवेक गुप्ता
डीएम बस्ती डा राज शेखर और सांसद हरीश द्विवेदी ने किया सड़को का शिलान्यास।
पीडब्ल्यूडी द्वारा आयोजित 105 सड़कों का सांसद और डीएम ने किया"शिलान्यास।
सरकार के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा यूपी के सभी जिलों में आयोजित किया गया था ताकि लोगों को उनकी परियोजनाओं और उसके अन्य विवरणों के बारे में जागरूक किया जा सके: सांसद हरीश
100 करोड़ अनुमानित लागत से , 105 सड़कों के 205 किलोमीटर से अधिक कम्बाइंड लंबी सड़क बनेगी: डीएम डॉ राज शेखर
सभी परियोजनाएं आगामी छह महीनों में होगी पूरी
इससे बस्ती के कई ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सुगम परिवहन और व्यवसायिक लिहाज से काफी फायदेमंद साबित होंगी: डीएम
डीएम ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी पीडी और सीडी-01 को निर्देशित किया कि इन सड़कों का समय से गुणवत्तापूर्ण निर्माण करे।
शिलान्यास कार्यक्रम में एमएलए हर्रैया अजय सिंह, एमएलए रुधौली संजय प्रताप जयसवाल, सीडीओ, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सीडी-वन, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी/पीडी एवं अन्य जन प्रतिनिधि हुए शामिल ।
रिपोर्ट , विवेक गुप्ता
No comments