उच्चन्यायालय के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ने गिरवाया अवैध निर्माण
HTN Live
प्रशांत सिंह ( दिपक) ब्यूरो प्रमुख जौनपुर
*4 वर्ष से लगातार तहसील परिसर में धरना दे रही थी पीड़िता की पत्नी*
शाहगंज (जौनपुर ) क्षेत्र के अहरपुर गांव में उच्चन्यायालय प्रयागराज के निर्देश पर उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश कुमार ने लाल धारी की जमीन पर अवैध कब्जा किये पड़ोसी की चारदीवारी को तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी शाहगंज, इंस्पेक्टर भैया शिव प्रसाद सिंह सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से गिरवा दिया। पीड़ित लाल धारी हरिजन ने इसे न्यायव्यवस्था की जीत बताया।
गौरतलब है कि उक्त गॉव निवासी लाल धारी की आबादी की जमीन और नवीन परती गाटा संख्या 204 में 65 ईयर की जमीन पर पड़ोसी फुर्सत राम परिवार के ही तीन व्यक्तियों द्वारा जबरन कब्जा कर लिया था। तीनों ने उक्त जमीन पर 40 मीटर लम्बाई तथा 6 फीट ऊँचाई देकर चारों तरफ से घेर लिया गया था। जिसे लेकर पीडित लाल धारी हरिजन ने माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज में डिग्री होने के बावजूद कब्जा न पाने की स्थिति में कोर्ट ऑफ कंटम्प्ट किया तथा। जिस पर उच्च न्यायालय ने जिलाधिकारी जौनपुर तथा उपजिलाअधिकारी शाहगंज को तत्काल कब्जा गिरवाने का निर्देश दिया था। रविवार को उप जिलाधिकारी राजेश कुमार शाहगंज, तहसीलदार अभिषेक राय ,शाहगंज क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ,थानाध्यक्ष भैया शिव प्रसाद सिंह ,राजस्व निरीक्षक गुलाब सिंह, लेखपाल ज्योति तिवारी सहित पूरी राजस्व टीम के साथ भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला मौके पर जाकर अवैधकब्जा रूपी चहर दीवारी को ध्वस्त करा दिया। लालधारी की पत्नी अनवरत तीन-चार वर्षों से तहसील के प्रांगण में लगातार धरने पर बैठकर धरना देती रही। परन्तु आज जब न्याय मिला, तो उसके आंखों से खुशी के आंसू छलक आये ।
प्रशांत सिंह ( दिपक) ब्यूरो प्रमुख जौनपुर
*4 वर्ष से लगातार तहसील परिसर में धरना दे रही थी पीड़िता की पत्नी*
शाहगंज (जौनपुर ) क्षेत्र के अहरपुर गांव में उच्चन्यायालय प्रयागराज के निर्देश पर उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश कुमार ने लाल धारी की जमीन पर अवैध कब्जा किये पड़ोसी की चारदीवारी को तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी शाहगंज, इंस्पेक्टर भैया शिव प्रसाद सिंह सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से गिरवा दिया। पीड़ित लाल धारी हरिजन ने इसे न्यायव्यवस्था की जीत बताया।
गौरतलब है कि उक्त गॉव निवासी लाल धारी की आबादी की जमीन और नवीन परती गाटा संख्या 204 में 65 ईयर की जमीन पर पड़ोसी फुर्सत राम परिवार के ही तीन व्यक्तियों द्वारा जबरन कब्जा कर लिया था। तीनों ने उक्त जमीन पर 40 मीटर लम्बाई तथा 6 फीट ऊँचाई देकर चारों तरफ से घेर लिया गया था। जिसे लेकर पीडित लाल धारी हरिजन ने माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज में डिग्री होने के बावजूद कब्जा न पाने की स्थिति में कोर्ट ऑफ कंटम्प्ट किया तथा। जिस पर उच्च न्यायालय ने जिलाधिकारी जौनपुर तथा उपजिलाअधिकारी शाहगंज को तत्काल कब्जा गिरवाने का निर्देश दिया था। रविवार को उप जिलाधिकारी राजेश कुमार शाहगंज, तहसीलदार अभिषेक राय ,शाहगंज क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ,थानाध्यक्ष भैया शिव प्रसाद सिंह ,राजस्व निरीक्षक गुलाब सिंह, लेखपाल ज्योति तिवारी सहित पूरी राजस्व टीम के साथ भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला मौके पर जाकर अवैधकब्जा रूपी चहर दीवारी को ध्वस्त करा दिया। लालधारी की पत्नी अनवरत तीन-चार वर्षों से तहसील के प्रांगण में लगातार धरने पर बैठकर धरना देती रही। परन्तु आज जब न्याय मिला, तो उसके आंखों से खुशी के आंसू छलक आये ।
No comments