होमगार्ड जवान अपरबल सिंह ने पीछा करके आरोपी युवक को साइकिल सहित धर दबोचा

HTN Live

बीकापुर सीएचसी बहु की दवा कराने आए ग्रामीण की सोमवार दोपहर साइकिल चोरी करके भाग रहे युवक को पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। कोतवाली क्षेत्र के रजौरा निवासी सीताराम अपनी बहू को लेकर साइकिल से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बीकापुर उपचार कराने आए थे। अपनी साइकिल अस्पताल परिसर में खड़ी करके बहू को चिकित्सक को दिखाने चले गए। मौका देख कर पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पलिया निवासी युवक  साइकिल का ताला खोलकर साइकिल लेकर भागने लगा। इसी दौरान पीड़ित मौके पर पहुंच गया और हल्ला गुहार मचा दिया। आसपास के लोगों और पास में संचालित बैंक ऑफ बड़ौदा में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवान अपरबल सिंह ने पीछा करके आरोपी युवक को साइकिल सहित धर दबोचा तथा कोतवाली सूचना दिया।

No comments