Breaking News

बड़ी खबर अब प्यासा रहेगा पाकिस्तान

HTN Live



*अब प्यासा रहेगा पाकिस्तान*,,,,,,,,,

*मोदी सरकार ने बुलाई मीटिंग, पहुंचे इजराइल, रूस, जापान, यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधि*

*मोदी सरकार का दुसरा बडा फैसला अब प्यासा रहेगा पाकिस्तान*

*अगले 24 घण्टे में पाकिस्तान स्थित मित्र देशों के दूतावास खाली करने का आग्रह किया गया*

*भारत जो भी मिलेट्री एक्शन लेगा उसमें अमेरिका साथ देगा..अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का बयान*

*घाटी से अर्ध सैनिक बलों की जगह सेना को भेजा गया*

*लोकसभा चुनाव स्थगित होने की संभावना*

*रक्षामंत्री का चार्ज मोदी जी ने स्वयं लिया*

*अकेले पुलवामा में 250 से अधिक गिरफ्तारी*

*अगले 72 घंटे देश के महत्वपूर्ण*......


*#⃣एक्सक्लूसिव: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के चार जवान शहीद*
         यह मुठभेड़ पुलवामा के पिंगलान इलाके में हो रही है. आधी रात से यह मुठभेड़ जारी है. सोमवार तड़के खबर आई थी कि सुरक्षाबलों ने दो-तीन आतंकवादियों को घेर लिया है.

✅पुलवामा में जैश आतंकियों को सेना ने घेरा, मुठभेड़ में मेजर समेत 4 जवान शहीद

✅पुलवामा के पिंगलिना में सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़
मुठभेड़ में मेजर सहित 4 जवान शहीद, देर रात से ही चल रही है मुठभेड़, इलाके में इंटरनेट सेवा की गई बंद, मुठभेड़ वाली जगह एक स्थानीय नागरिक की भी हुई मौत

✅Lucknow- रायबरेली-लखनऊ टोल प्लाजा बड़ा हादसा, डीसीएम और ट्रैक्टर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर सवार की मौत,3 लोग गंभीर घायल , सभी घायलों को पुलिस ने पहुंचाया हॉस्पिटल, पीछे से आ रही डीसीएम ने मारी टक्कर , लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र की घटना।

✅प्रसिद्ध गायक Kailashkher कैलाश खेर ने देवरिया शहीद के घर पहुचकर, 5-5 लाख के चेक शहीद की पत्नी और पिता को दिये

✅पहले आतंकवाद से मुकाबला फिर बनेगा राम मंदिर, 21 फरवरी को शिलान्यास का कार्यक्रम रद्द

✅पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद गुजरात में अलर्ट जारी

✅पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज 'भारत व्यापार बंद' का ऐलान, व्यापारियों के प्रमुख संगठन कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में किया ऐलान

✅कश्मीरी छात्राओं पर देशद्रोह का केस, पुलवामा आतंकी हमले के बाद मनाया था जश्न

*breking--*
      जम्मूकश्मीर के पुलवामा में सुरक्षबलों की आतंकियो से मुड़भेड़,,2 से 3 आतंकियो को सुरक्षबलों ने घेरा,,मुड़भेड़ में 1 जवान हुआ घायल 4 शहीद,,देर रात 1 बजे से चल रही मुड़भेड़,,इंटरनेट सेवाएं बन्द,
मुड़भेड़ जारी

No comments