Breaking News

सरकारी कर्मचारियों से वादाखिलाफी पर उतरी भाजपा सरकार: कांग्रेस

HTN Live


पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में यथाशीघ्र निर्णय ले सरकार
लखनऊ।
कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर कर्मचारी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सरकारी कर्मचारियों को शीघ्र पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में कदम उठाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब सरकार वादाखिलाफी पर उतर आयी है। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से यथाशीघ्र पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में निर्णय लेने की मांग की, जिससे आए दिन शिक्षकों सहित लाखों कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण हो। 
पार्टी प्रवक्ता रफत फातिमा ने कहा कि प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लगातार आंदोलन के बाद भी पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए भाजपा सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। पार्टी ने कहा कि जबकि विपक्ष में होने पर भाजपा के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री सहित अनेकों सांसद और विधायक पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए आवाज उठाते रहे और राज्यपाल को भी पत्र लिखे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाखों कर्मचारी आए दिन राजधानी में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सड़कों पर उतर कर संघर्ष कर रहे हैं। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन की चेतावनी दी है। पार्टी ने सरकार से जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाली पर निर्णय लेने की मांग की। पार्टी ने कहा कि आए दिन शिक्षकों और कर्मचारियों की होने वाले आंदोलनों से सरकारी कामकाज सहित शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, जिसके लिए प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। 

No comments