मेजबान यूपी ने झारखण्ड को दी सात विकेट से शिकस्त 18जी डॉ शकुन्तला मिश्रा स्मारक राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता
HTN Live
लखनऊ। जयपुरिया के खेल मैंदान पर गुरुवार को खेले गये 18जी डॉ शकुन्तला मिश्रा स्मारक राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले में मेजबान यूपी ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए झारखण्ड को सात विकेट से हरा दिया।
उत्तर प्रदेश की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करनें का फैसला किया। झारखण्ड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाये। जिसमें कृष्णकान्त बी-3 ने 31 रन, उस्मान दीवान बी-2 ने 27 रन और आलोक कुमार बी-3 ने 26 रन बनायें। जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमे गौरव सिंह बी2 ने 26 रन, कमल शर्मा बी1 ने 22 रन एवं दिनेश कुमार बी3 ने 13 रन बनायें इस मैच के मैन आफ द मैच उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाड़ी गौरव सिंह बी2 रहे।
प्रतियोगिता का दूसरा लीग मैच बिहार व महाराष्ट्र के मध्य खेला गया। बिहार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बिहार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाये जिसमें केतन पटेल बी-1 ने 116 रन और फैजल बी-2 ने 46 रन बनाये। जिसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम नौ विकेट के नुकसान पर मात्र 76 रन ही बना सकी और यह मैच बिहार की टीम ने यह मैच 124 रनों से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच बिहार के केतन पटेल बी-1 रहे।
प्रतियोगिता का तीसरा लीग मैच हरियाणा व हिमांचल प्रदेश के मध्य टीएस मिश्रा मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल के मैदान पर खेला गया। हरियाणा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवरों में हिमांचल प्रदेश की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाये। जिसमें चन्दन कुमार बी3 ने 76 रन, हरी किशन बी2 ने 22 रन बनाये। जिसके जवाब में हरियाणा की टीम बिना किसी विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर यह मेच जीत लिया जिसमें दीपक मलिक बी3 ने 107 और रामबीर सिंह बी2 ने 54 रन बनाये। इस प्रकार हरियाणा की टीम ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच हरियाणा के दीपक मलिक बी3 रहे।
हरी किशन बी 2 22 रामबीर सिंह बी2 54
गोपाल चन्द बी1 14
प्रतियोगिता का चौथा लीग मैच राजस्थान व ओडिशा के मध्य खेला गया। ओडिशा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओडिशा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाये। जिसमें ओडिशा की तरफ से विश्वनाथ खारा -बी3 ने 105 रन एवं अर्जुन भत्रा बी 2 ने 161 रन बनाये। जिसके जवाब में राजस्थान की टीम ने मात्र 99 रन ही बना सकी और ओडिशा की टीम ने यह मैच 228 रनों से जीत लिया। इस मैच के मैन आफ द मैच ओडिशा के अर्जुन भत्रा बी2 रहे।
No comments