Breaking News

पारामाउंट क्लब की जीत में विशाल चमके

HTN Live
रिपोर्ट---अभ्युदय सिंह चौहान
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विशाल चौहान की उम्दा बल्लेबाजी नाबाद 49 रन और एक विकेट की बदौलत पारामाउंट क्लब ने गुजराल क्रिकेट अकादमी को स्वर्गीय दीपक सक्सेना मेमोरियल अण्डर-14 क्रिकेट में 69 रन से शिकस्त दी।
मल्टी सेंटर पर पहले बल्ल्ेबाजी करते हुए पारामाउंट क्लब ने सीमित 30 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 163 रन जोड़े। विशाल चौहान ने नाबाद 49 रन और सूर्यांश ओझा ने 32 रन का सर्वश्रेष्ठï योगदान दिया। विवेक सिंह को चार विकेट और शशांक को तीन विकेट की सफलता मिली। 
जवाबी बल्लेबाजी में गुजराल क्रिकेट अकादमी 22.5 ओवर में 94 रन के स्कोर पर सस्ते में निपट गया। रोहित पटेल ने 34 रन और अभिषेक पटेल ने सर्वश्रेष्ठï 27 रन जोड़े। क्षितिज सिह, शौर्य त्रिपाठी और श्रेयांश सिंह को दो-दो विकेट की सफलता मिली।

No comments