Breaking News

मैन ऑफ द मैच विकास का हरफनमौला प्रदर्शन, न्यू लाइट जीता

HTN Live
 रिपोर्ट__अनुमूदित मिश्रा
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विकास यादव के विस्फोटक बल्लेबाजी पांच चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी 57 रन और तीन विकेट की बदौलत न्यू लाइट क्रिकेट क्लब ने बाबू बनारसी दास लीग क्रिकेट में एनआरसीए को 91 रन से हरा दिया।
पंडित रास बिहारी स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू लाइट क्रिकेट क्लब ने 39.1 ओवर में 237 रन के स्कोर पर सभी विकेट खो दिये। विकास यादव ने सर्वश्रेष्ठï 57 रन का योगदान दिया। शोएब अहमद ने शानदार 43 रन, अवरीत वी सिंह ने 32 रन, अमर सिंह ने 27 रन और रॉबिन राठौर ने 22 रन जोड़े। अरनव कन्नौजिया को तीन विकेट की सफलता मिली। प्रवीन यादव और आकाश सिंह को दो-दो विकेट की सफलता मिली। 
जवाबी बल्लेबाजी में एनआरसीए ने 33.4 ओवर में 146 रन के स्कोर पर सभी विकेट गवां दिये। इनकी ओर से जय प्रकाश यादव ने सर्वाश्रेष्ठï 34 रन जोड़े। विकास यादव और रॉबिन राठौर को तीन-तीन विकेट की सफलता मिली। सूरज और शोएब अहमद को दो-दो विकेट की सफलता मिली। 

No comments