Breaking News

डकैती, लूट, चोरी, नकबजनी आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने

HTN Live


◆ *डकैती, लूट, चोरी, नकबजनी आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने व इनके अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराने के उद्देश्य  से पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा जनपद के समस्त थानों को दिनाॅक 21.01.19 से 10  दिवस का सघन चेंकिग अभियान चलाकर विगत 5 वर्षो में जेल से रिहा अपराधियों का नामवार सूची के आधार पर सत्यापन करते हुए सक्रियता के आधार पर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।*

◆ *इस दौरान जनपद के समस्त थानों द्वारा अब तक लगभग 300 अपराधियों का सत्यापन किया गया है।*

*विवेचना निस्तारण* ***

◆ *पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा गंभीर अपराधों की समीक्षा कर उनके समयबद्ध निस्तारण हेतु अभियान चलाकर समस्त विवेचकों को निर्देशित किया गया है।*

◆ *अभियान के दौरान जनपद के समस्त थानों द्वारा दिनांक 01.01.19 से अब तक गुण-दोष के आधार पर 884 विवेचनाओं का सफल निस्तारण किया गया है।*

 *वाहन चेकिंग* ***

◆ *पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशानुसार दिनांक 30.01.19 को जनपद के समस्त थानों द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 36 वाहनों का चालान किया गया तथा 22,000 रु० का सम्मन शुल्क वसूला गया।*

No comments