मूकबधिर वर्ग में दीपांशु व आकांक्षा की जोड़ी चैंपियन बनी। उन्होंने फाइनल में महजबीं व शशांक सिंह की जोड़ी को 30-17 से पराजित किया।
HTN Live
पुरस्कार वितरण वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सीके पाण्डेय, परिवहन निगम के अपर महाप्रबंधक बीडीआर तिवारी, वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी गोपाल खरे ने किया। इस मौके यूपी जूडो संघ के सीईओ मुनव्वर अंजार, केडीआर समूह के प्रबंध निदेशक अविनाश चंद्रा, जिला बैडमिन्टन संघ के सचिव अनिल ध्यानी, गोमतीनगर एक्सटेंशन के उमाशंकर दुबे, अमित सिंह, मौजूद थे। पुरस्कार वितरण समारोह में इण्डियन आइडल फेम गायक कुलदीप सिंह ने अपनी गायकी के जलवे बिखेरे।
No comments