Breaking News

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस( इंटक) का महाअधिवेशन 27 फरवरी को दौराला में

HTN Live

मेरठ 25 फरवरी । राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के तत्वावधान में मेरठ मंडलीय महाअधिवेशन 27 फरवरी को दौराला स्थित विजय फार्म हाउस में संपन्न होगा । यह जानकारी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने दी ।
प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने कहा कि इस राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक द्वारा आयोजित महाअधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी एवं प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे । राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के विचारों को सुनने के लिए हजारों की संख्या में मजदूर महाअधिवेशन में पहुँचेंगे ।
इंटक के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकारों की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में भारी संख्या में फैक्ट्रियां बंद हो गई है और कुछ बंद के कगार पर है । उत्तर प्रदेश में किसान मजदूर परेशान हैं । जब कि उत्तर प्रदेश में रोजगार भारी उद्योग, कुटीर एवं मध्यम उधोगों से दिया जा सकता है । सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है ।

No comments