Breaking News

आर्थिक अपराध शाखा *EOW* की तर्ज पर *उत्तर प्रदेश पुलिस* के विजिलेंस में भी थानों का गठन

HTN Live
 लखनऊ।


एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान में आशियाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश,

इंस्पेक्टर आशियाना अखिलेश चन्द्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,

आरोपियों के पास से चोरी की 8 बाइकें बरामद,

पूछताछ में आरोपियों ने कई चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली।


आर्थिक अपराध शाखा *EOW* की तर्ज पर *उत्तर प्रदेश पुलिस* के विजिलेंस में भी थानों का गठन

*विजिलेंस के 10 सेक्टर में 10 थानों के गठन को मंजूरी*

कैबिनेट ने *विजिलेंस थाना* बनाने के प्रस्ताव पर *लगाई मुहर*

विजिलेंस के द्वारा दर्ज कराई गई *F.I.R* अब तक होती थी स्थानीय जिले के थाने में दर्ज

अब विजिलेंस अपने सेक्टर में दर्ज कराएगी *F.I.R* दर्ज

*विजिलेंस के सेक्टर को मिली थाने की मान्यता*

अब जल्द *एंटी करप्शन के 11 सेक्टर* को भी थाना बनाने की कवायद होगी शुरू ।।

No comments