Breaking News

भाकियू लोकतांत्रिक के जिलाउपाध्यक्ष श्री अतुल कुमार जी ने जूस पिलाकर समाप्त कराया आमरण अनशन

HTN Live


सांसद के गोद लिये माल ब्लाक के ग्राम ऑट,गढ़ी, सौरा के मजरा विशुनपुर मे विकास न होने से नाराज ग्रामीणों ने गांव मे 6 जनवरी को अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया था

7 जनवरी को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह चौहान जी, जिलाउपाध्यक्ष श्री अतुल कुमार जी ग्रामीणों द्वारा दिये जारहे धरने पर पहुंचकर दिया समर्थन

 8 जनवरी को 8 किसानों ने शुरू किया आमरण अन्नसन जिलाउपाध्यक्ष श्री अतुल कुमार ने लगाई नोटिस

11 जनवरी को खण्ड विकास अधिकारी माल पूरे अमले के साथ पहुंचे गांव संगठन के पदाधिकारियों ने अधिकारियों को गांव का कराया भ्रमण अधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह चौहान जी को 3 दिन मे गांव मे काम शुरू कराने का दिया असश्वाशन आम्रण अनसन समाप्त कराने की अपील की

12 जनवरी 2019 को प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह चौहान जी के निर्देश पर वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष श्री अतुल कुमार विशुनपुर गांव पहुंच आमरण अनशन पर बैठे सभी किसानो को जूस पिला कर आमरण अनशन समाप्त कराया सांकेतिक धरना जारी है जबतक ग्राम का विकास नही हो जायेगा धरना चलता रहेगा

No comments