Breaking News

निराश्रित पशुओं हेतु बनायी गयी एक और गौशाला

                              HTN Live


आज दिनाँक 15/01/2019 को नगर निगम के जोन सात स्थित इंदिरा प्रियदर्शिनी वार्ड के ग्राम जरहरा में निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु बनाई गई 'राधा उपवन गौशाला' का उद्घाटन माननीय कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन 'गोपाल जी' एवं महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने किया।

माननीय मंत्री आशुतोष टण्डन ने गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया एवं नगर आयुक्त डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने उपस्थित जनसमूह से गोवंश को छुट्टा न छोड़ने के बात कही।

महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने कहा कि महापौर बनने के तुरंत पश्चात लखनऊ में गोवंश की समस्या को देखते हुए एवं एक मात्र प्रमुख गौशाला 'कान्हा उपवन' में पर्याप्त संख्या में गोवंश होने के कारण उन्होंने अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार मिश्रा से शहर में एक और गौशाला के निर्माण की इच्छा से अवगत कराया था। चूंकि ट्रांसगोमती से निराश्रित गोवंश को पकड़कर कान्हा उपवन ले जाने में समय एवं संसाधन दोनों की क्षति होती थी। इसके मद्देनजर जरहरा में गौशाला निर्माण करने का निश्चय किया गया जिसको रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया। महापौर ने उपस्थित लोगों से चल रहे स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में स्वच्छ्ता एप डाऊनलोड कर प्रश्नों का उत्तर देकर सर्वेक्षण में लखनऊ को उच्च स्थान दिलाने के लिए भी प्रेरित किया।


राधा उपवन के प्रभारी एवं अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि यहां पर लगभग 500 निराश्रित गोवंश के रख रखाव की व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त लगभग 380 कुत्तों को भी नसबन्दी के पश्चात रखने की व्यवस्था है। पशुओं के चिकित्सीय परीक्षण हेतु आवश्यक उपाय किये गए हैं।


नगर आयुक्त डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि जो पशुपालक अपने गोवंश को सड़क पर छुट्टा छोड़ेंगे उनपर प्रथम बार टैगिंग कर जुर्माना लगाया जाएगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर दुगुना जुर्माना एवं ततपश्चात गोवंश को जब्त कर उंसके विरुद्ध वाद दर्ज किया जायेगा।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद राम कुमार वर्मा समेत पार्षद रामकृष्ण यादव, रजनीश गुप्ता, वीरेंद्र कुमार 'वीरू', रुपाली गुप्ता, राजेश मालवीय, सुशील कुमार तिवारी 'पम्मी' सहित बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments