कोलाघाट पुल पर रहने बाले बाबाजी की संदिग्ध स्थिति में मौत
HTN Live
जलालाबाद व मिर्जापुर पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल
हत्या का मामला नही प्रतीत हो रहा
जलालाबाद(मिर्जापुर)जलालबाद मिर्जापुर सीमा पर कोलाघाट पुल के किनारे एक बुजुर्ग बाबाजी झोपड़ी डालकर कई वर्षों से रह रहे थे।बीती रात उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।सुबह झोपड़ी पर पहुंचे बाबा के भक्तों ने बाबाजी को मृत देखकर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची मिर्जापुर व जलालबाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
कोलाघाट पुल के किनारे सीताराम बाबाजी(65 वर्षीय) लगभग दो वर्षों से झोपड़ी बनाकर रह रहे थे।बीती रात उनकी मौत हो गई सुबह आश्रम पर पहुंचे उनके भक्तों ने बाबाजी को मृत देखा ।मौके पर जलालाबाद कोतवाल रजी अहमद तथा मिर्जापुर कोतवाल सुधाकर पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंचे।
झोपड़ी के अंदर बाबाजी की बिस्तर पर बैठे बैठे ही मौत हो गई।बाबाजी जी आंख पर एक चोट का निशान था।और झोपड़ी के अंदर कई जगह खून फैला हुआ था।
#
झोपड़ी के अंदर बाबाजी का शव उनके बिस्तर पर बैठा हुआ था आंख पर चोट लगी हुई थी।लेकिन झोपड़ी के अंदर सारा सामान ज्यो का त्यों पड़ा हुआ था।बाबाजी के रुपये भी सुरक्षित थे।
ऐसा लगता है कि बाबाजी को दौरा आदि के कारण चूल्हे के पास आग तापते हुए गिर गए होंगे जिसके कारण उनकी आंख पर चोट लग गई होगी।और बिस्तर पर बैठे बैठे उनकी मौत हो गई होगी।
#संदेहास्पद मामले के कारण मिर्जापुर एसओ सुधाकर पांडेय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जे पी द्विवेदी
उप सपादंक
HTNलाइव न्यूज़
जलालाबाद व मिर्जापुर पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल
हत्या का मामला नही प्रतीत हो रहा
जलालाबाद(मिर्जापुर)जलालबाद मिर्जापुर सीमा पर कोलाघाट पुल के किनारे एक बुजुर्ग बाबाजी झोपड़ी डालकर कई वर्षों से रह रहे थे।बीती रात उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।सुबह झोपड़ी पर पहुंचे बाबा के भक्तों ने बाबाजी को मृत देखकर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची मिर्जापुर व जलालबाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
कोलाघाट पुल के किनारे सीताराम बाबाजी(65 वर्षीय) लगभग दो वर्षों से झोपड़ी बनाकर रह रहे थे।बीती रात उनकी मौत हो गई सुबह आश्रम पर पहुंचे उनके भक्तों ने बाबाजी को मृत देखा ।मौके पर जलालाबाद कोतवाल रजी अहमद तथा मिर्जापुर कोतवाल सुधाकर पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंचे।
झोपड़ी के अंदर बाबाजी की बिस्तर पर बैठे बैठे ही मौत हो गई।बाबाजी जी आंख पर एक चोट का निशान था।और झोपड़ी के अंदर कई जगह खून फैला हुआ था।
#
झोपड़ी के अंदर बाबाजी का शव उनके बिस्तर पर बैठा हुआ था आंख पर चोट लगी हुई थी।लेकिन झोपड़ी के अंदर सारा सामान ज्यो का त्यों पड़ा हुआ था।बाबाजी के रुपये भी सुरक्षित थे।
ऐसा लगता है कि बाबाजी को दौरा आदि के कारण चूल्हे के पास आग तापते हुए गिर गए होंगे जिसके कारण उनकी आंख पर चोट लग गई होगी।और बिस्तर पर बैठे बैठे उनकी मौत हो गई होगी।
#संदेहास्पद मामले के कारण मिर्जापुर एसओ सुधाकर पांडेय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जे पी द्विवेदी
उप सपादंक
HTNलाइव न्यूज़
No comments