Breaking News

युगपुरुष स्वामी विवेकानंद का राष्ट्र्रीय युवा दिवस के रूप में जन्मदिवस मनाया गया

HTN Live

सिधौली(सीतापुर) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई सिधौली के तत्त्वावधान में


स्थानीय कस्बे के प्रतिष्ठित कॉलेज श्री गाँधी विद्यालय इण्टर कॉलेज व में युगपुरुष स्वामी विवेकानंद का राष्ट्र्रीय युवा दिवस के रूप में जन्मदिवस मनाया गया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश कुमार पाण्डेय ने किया उसके बाद कॉलेज के उपप्रधानाचार्य माधवराम ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर और समस्त शिक्षकों ने भी पुष्प अर्पित किये कॉलेज के शिक्षक राकेश पाण्डेय ने उन्होंने छात्र/छात्राओं से कहा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी 1863 को एक कायस्थ परिवार में हुआ था और ये वेदांत विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे इनका वास्तविक नाम नरेंद्र नाथ दत्त था इन्होंने अमेरिका मे स्थित शिकागों में सन 1993 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया और बताया कि इन्होंने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की और यह स्वामी रामकृष्ण परमहंस के सुयोग्य शिष्य थे इन्होंने अपने गुरु जी से बहुत कुछ सीखा। प्रधानाचार्य डॉ0 के0के0 शुक्ल ने कहा कि गाँधी जी को आजादी की लड़ाई में जो जन समर्थन मिला वह विवेकानन्द के आह्वान का ही फल था। इस प्रकार वे भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के भी एक प्रमुख प्रेरणा के स्रोत बने। उनका विश्वास था कि पवित्र भारतवर्ष धर्म एवं दर्शन की पुण्यभूमि है। यहीं बड़े-बड़े महात्माओं व ऋषियों का जन्म हुआ, यही संन्यास एवं त्याग की भूमि है तथा यहीं-केवल यहीं-आदिकाल से लेकर आज तक मनुष्य के लिये जीवन के सर्वोच्च आदर्श एवं मुक्ति का द्वार खुला हुआ है। उनके कथन-"‘उठो, जागो, स्वयं जागकर औरों को जगाओ। अपने नर-जन्म को सफल करो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये।"उसके बाद कॉलेज की युवाओं छात्र/छात्राओं सौरभ तनवीर,आशीष,ख्वाहिश पाण्डेय,नईमा,रोली,मुस्कान,पूजा,और वही छात्र पुनीत,आकाश शिवम, सोनू,अरुण,आर्यन,श्याम ने सफाई अभियान चलाया।इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक ए0के0अवस्थी "पंकज" शिक्षक डी0के0 सिंह, डी0पी0 वर्मा,नीरज सिंह,अमित त्रिपाठी,डॉ सविता लाल,नवीन शर्मा जागृत मिश्र,उमेश चौधरी,मुख्तार, अनुज मिश्र,यश राठौर,दिनेश सिंह, डी0के0 त्रिवेदी,नीरज वर्मा,देवी शरन सक्सेना व अभाविप  नगर मंत्री नीतीस बाजपेई,समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

No comments