Breaking News

जलकल जी०एम० के ना आने से नगर आयुक्त भी नाराज, महापौर ने शिकायतकर्ताओं को खुद किया फोन, जोन 6 में लिपिक को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि

HTN Live



आज दिनाँक 15/1/2019 को जनवरी माह के तीसरे मंगलवार को माननीय महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने लोक मंगल  दिवस पर जोन 5 एवं ज़ोन 6 में जनता से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उनके त्वरित निस्तारण करवाने हेतु सक्षम अधिकारी को दिशा निर्देश दिए।

जोन 5 में लोक मंगल दिवस चंदर नगर स्थित नगर निगम के जोनल कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक आहूत किया गया।

*लोक मंगल दिवस से जनता को मिला उजियारा*
अलीनगर सुनहरा निवासी श्याम बिहारी, आशा पांडेय, अमरेश कुमार, गीता चौरसिया ने महापौर को बताया कि उनके घर के आस पास बहुत अंधेरा रहता है, जिसपर महापौर ने अभियंता मार्गप्रकाश को उनके घर के पास 2 एलईडी लगाने के निर्देश देकर मार्गप्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करवायी।

आलमबाग के हरिओम नगर अलीनगर निवासी अनुरोध शर्मा के अनुरोध पर महापौर ने उनके घर के पास एक लाइट लगाने के निर्देश देकर लाइट लगवाई।

*महापौर के आदेश बाद हुई सफाई*
सुजानपुरा आलमबाग निवासी अंजू गुप्ता ने महापौर को बताया कि आपके आने के बाद लखनऊ में तो बहुत सफाई हो रही है, परंतु मेरे घर के पास कई दिन से कूड़ा जमा है, जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी को उंक्त स्थल पर सफाई सुनिश्चित करवाने के निर्देश देकर सफाई सुनिश्चित करवायी।

मानस नगर निवासी विनय शंकर शर्मा ने महापौर को बताया को उनके घर के पास नाली चोक होने से गंदा पानी भरा रहता है, जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को नाली सफाई के लिए निर्देशित कर सफाई करवाई।

जोन 5 में कुल 14 शिकायतें रजिस्ट्रीकृत की गयी जिसमें गृहकर/ नामांतरण की 02, अभियंत्रण की 07, मार्ग प्रकाश की 02, स्वास्थ्य विभाग की 01, पशु चिकित्सा अधिकारी सम्बन्धी 01,  एवं तहसीलदार सम्बन्धी 01 शिकायत रजिस्ट्रीकृत की गयी।

महापौर संग नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी, पार्षद गिरिश मिश्रा, पार्षद बबलू मिश्रा, कौशलेंद्र द्विवेदी, राजेन्द्र सिंह गप्पू, जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी, नगर अभियंता एस० के० सिंह समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

जोन 6 में लोक मंगल दिवस नैपियर रोड कॉलोनी, ठाकुरगंज स्थित जोनल कार्यालय में आहूत किया गया।

*महापौर के आदेश के बाद सीवर से जुड़ेगा चैम्बर*
बालागंज के भुइयन देवी मंदिर निवासी के०पी० शुक्ला ने महापौर से सीवर पाइप लाइन को चैम्बर से जोड़ने का अनुरोध किया, जिसपर महापौर ने जलकल प्रभारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

जोन 6 में कुल 27 शिकायतें रजिस्ट्रीकृत की गयी जिसमे कर निर्धारण की 04, जलकल विभाग की 04,अभियन्त्रण की 06 , अतिक्रमण की 01, मार्गप्रकाश की 06, नामांतरण की 02, स्वास्थ्य विभाग की 03 एवं कैटल कैचिंग की 01 शिकायत दर्ज की गयी।

महापौर संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार मिश्रा, कार्यकारणी उपाध्यक्ष अरुण तिवारी, जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट समेत संबंधित जोन के जोनल अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

*फिर से नदारद रहे जी०एम०, महापौर सहित नगर आयुक्त ने जताई नाराज*
विगत मंगलवार को महापौर ने लोक मंगल दिवस के दौरान जी०एम० जलकल के ना आने पर नाराजगी जाहिर की थी, इस बार भी जी०एम० का रवैया जस का तस बना रहा, इस बार भी वह लोक मंगल दिवस से गायब रहें, नाराज महापौर ने जब इसके बारे में नगर आयुक्त से पूछा तो उन्होंने जी०एम० पर नाराजगी जाहिर की।

*हेलो नमस्कार, मैं लखनऊ मेयर बोल रही हूँ, क्या आपकी समस्या निस्तारित हुई या नही.?*

पिछले लोकमंगल दिवस की समीक्षा करने बैठी लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने जोन 6 की निस्तारण आख्या में गड़बड़ी पकड़ी साथ ही गलत आख्या प्रस्तुत करने पर नगर आयुक्त से नाराजगी जाहिर की, जिसपर नगर आयुक्त ने जोन 6 के लिपिक के०के० राय को प्रतिकूल प्रविष्टि दी।

इसी क्रम में हसनगंज निवासी दीलिप श्रीवास्तव ने विगत लोकमंगल दिवस पर महापौर जी से कर संसोधन के लिए अनुरोध किया जिसे महापौर ने कर अधीक्षक को कर संसोधन हेतु निर्देशित किया था। साथ ही इसके अलावा रब्बाब हैदर ने अतिक्रमण हटाने , जलनिगम रोड निवासी विनोद मिश्रा ने अवैध दुध्य डेरी हटाने का अनुरोध किया था जिसपर महापौर ने उंक्त अधिकारियों को समयबद्ध कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था।

परंतु आज उसी जोन में पुराने कार्यों की रिपोर्ट मांगी तो अधिकारियों ने सभी कार्यों का निस्तारण दिखाते हुए रिपोर्ट महापौर के समक्ष पेश की।
*इस पर महापौर ने सभी को स्वयं फ़ोन कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की । जिसमे उक्त सभी प्राथीगणों को भी स्वयं फोन कर निस्तारण आख्या की वास्तु स्थिति जानी*। जिस पर श्री रब्बाब और श्री विनोद ने महापौर को बताया कि नगर निगम ने अतिक्रमण और डेरियाँ अभी तक नही हटाई है,  साथ ही दीलिप को भी संसोधित बिल नही मिला था जबकि निस्तारण आख्या में संसोधित कर बिल पहुंचा दिया गया है ऐसा दिखाया गया था।  इस पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने गलत आख्या उनके समक्ष प्रस्तुत करने के लिए नगर आयुक्त से नाराजगी जाहिर की। जिसपर नगर आयुक्त ने गलत आख्या पेश करने वाले लिपिक के०के० राय को फटकारते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी। साथ ही जोनल अधिकारी को आगे ऐसी गलती ना दोहराये जाने के लिए चेतावनी भी दी।

No comments