रेलवे स्टेशन चारबाग़ से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार
HTN Live
आज दिनाँक 16-01-2019 को प्रभारी निरीक्षक चारबाग़ श्री सोमवीर सिंह मय उपनिरीक्षक श्री श्रवण कुमार श्रीवास्तव, एस0आई0श्री अरुण कुमार सिंह मय हे0का0अखिलेश कुमार द्वारा रेलवे स्टेशन चारबाग़ से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी के 03 अदद एंड्रॉयड मोबाइल 2100 रुपये नकद बरामद किये गए हैं।
नाम पता अभियुक्त:-
1- मनीराम पुत्र स्व0 सहतु निवासी सुबहा थाना सुबहा जिला बाराबंकी ।
2- मो0सफीक पुत्र मो0हनीफ मीराटोला थाना लहरपुर जिला समस्तीपुर बिहार ।
बरामदगी का विवरण:-
1- एक अदद मोबाइल वीवो कम्पनी सम्बन्धित मु0अ0स0 582/18 धारा 380/411 आई0पी0सी0थाना जीआरपी चारबाग़ लखनऊ।
2- एक अदद मोबाइल एम0आई0 कम्पनी सम्बन्धित मु0अ0स0 422/18 धारा 380/411 आई0पी0सी0थाना जीआरपी चारबाग़ लखनऊ।
3- एक अदद मोबाइल सैमसंग की पेड सम्बन्धित मु0अ0स0 353/18 धारा 380/411 आई0पी0सी0थाना जीआरपी चारबाग़।
4- 2100 रुपये नकद सम्बन्धित मु0अ0स0 527/18 धारा 380/411 आई0पी0सी0 थाना जीआरपी चारबाग़।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त मो0 सफीक पुत्र मो0हनीफ :-
1- मु0अ0स0 640/13 धारा 8/22 एन0डी0पी0एस0एक्ट थाना जीआरपी कानपुर।
2- मु0अ0स0 525/15 धारा 380/411 आई0पी0सी0थाना जीआरपी कानपुर।
उपरोक्त अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो प्लेटफार्म एवं ट्रेनों में निरंतर चोरी की घटनाएं कर रहे थे।अभियुक्त सफीक पूर्व में भी थाना जीआरपी कानपुर से जेल जा चुका है। अन्य घटनाओं के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी से निश्चित रूप से ही आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी।
जे पी द्विवेदी
उप सपादंक
HTNलाइव न्यूज़
आज दिनाँक 16-01-2019 को प्रभारी निरीक्षक चारबाग़ श्री सोमवीर सिंह मय उपनिरीक्षक श्री श्रवण कुमार श्रीवास्तव, एस0आई0श्री अरुण कुमार सिंह मय हे0का0अखिलेश कुमार द्वारा रेलवे स्टेशन चारबाग़ से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी के 03 अदद एंड्रॉयड मोबाइल 2100 रुपये नकद बरामद किये गए हैं।
नाम पता अभियुक्त:-
1- मनीराम पुत्र स्व0 सहतु निवासी सुबहा थाना सुबहा जिला बाराबंकी ।
2- मो0सफीक पुत्र मो0हनीफ मीराटोला थाना लहरपुर जिला समस्तीपुर बिहार ।
बरामदगी का विवरण:-
1- एक अदद मोबाइल वीवो कम्पनी सम्बन्धित मु0अ0स0 582/18 धारा 380/411 आई0पी0सी0थाना जीआरपी चारबाग़ लखनऊ।
2- एक अदद मोबाइल एम0आई0 कम्पनी सम्बन्धित मु0अ0स0 422/18 धारा 380/411 आई0पी0सी0थाना जीआरपी चारबाग़ लखनऊ।
3- एक अदद मोबाइल सैमसंग की पेड सम्बन्धित मु0अ0स0 353/18 धारा 380/411 आई0पी0सी0थाना जीआरपी चारबाग़।
4- 2100 रुपये नकद सम्बन्धित मु0अ0स0 527/18 धारा 380/411 आई0पी0सी0 थाना जीआरपी चारबाग़।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त मो0 सफीक पुत्र मो0हनीफ :-
1- मु0अ0स0 640/13 धारा 8/22 एन0डी0पी0एस0एक्ट थाना जीआरपी कानपुर।
2- मु0अ0स0 525/15 धारा 380/411 आई0पी0सी0थाना जीआरपी कानपुर।
उपरोक्त अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो प्लेटफार्म एवं ट्रेनों में निरंतर चोरी की घटनाएं कर रहे थे।अभियुक्त सफीक पूर्व में भी थाना जीआरपी कानपुर से जेल जा चुका है। अन्य घटनाओं के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी से निश्चित रूप से ही आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी।
जे पी द्विवेदी
उप सपादंक
HTNलाइव न्यूज़
No comments