लखनऊ उत्तर विधानसभा के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं हेतु स्नेह मिलन तहरी भोज का आयोजन
HTN Live
लखनऊ, 31 दिसम्बर। नववर्ष के एक दिन पूर्व सोमवार को सीतापुर रोड स्थित सेवा अस्पताल प्रांगण स्थित रेवती लाॅन में लखनऊ उत्तर विधानसभा के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं हेतु स्नेह मिलन तहरी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग कर तहरी भोज का आनन्द लिया।
कार्यकर्ताओं ने इसे सामाजिक सौहार्द करार दिया।
उत्तर विधानसभा विधायक डा. नीरज बोरा एवं वरिष्ठ समाज सेविका बिन्दु बोरा द्वारा तहरी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने समाज में समरसता बनाए रखने व देश को तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर आगे ले जाने का संकल्प लिया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा हमेशा सामाजिक सौहार्द को कायम रखने की पक्षधर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मूल मंत्र ‘‘सबका साथ, सबका विकास’’ की तर्ज पर पार्टी समाज में जाति-पांति व ऊंच-नीच की भावना को समाप्त करने के लिए इस प्रकार के आयोजन लगातार करती रहती है।
वहीं विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी जाति व धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने व समाज के विकास की सोच रखती है।
इस मौके पर भाजपा पदाधिकारीगण एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments