Breaking News

प्रदेश भर में पीपीपी मॉडल पर बस अड्डे बनाने की तैयारी

HTN Live

लखनऊ में परिवहन विभाग की डेवलपर्स कॉन्क्लेव शुरू

परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव ने किया उद्घाटन

प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला मौजूद

कई प्रदेशों से कॉन्क्लेव में पहुंचे हैं डेवलपर

Ppp मोड पर बना आलमबाग बस अड्डा हुआ हिट

आलमबाग के बाद प्रदेश के 21 बस अड्डे ppp मोड पर बनेंगे

मुम्बई, दिल्ली के निवेशकों की आज होगी बैठक

लखनऊ में आज होगा इन्वेस्टर समिट

अपनी पसंद से निवेशको को बस अड्डा चुनने की आज़ादी

बस अड्डों के साथ मॉल भी बनाएंगे निवेशक

30 सालों तक निवेशकों को लीज़ पर दिए जाएंगे बस अड्डे

लखनऊ में चारबाग और विभूति खंड, अयोध्या के बस अड्डे होंगे हाईटेक

रायबरेली, कौशांबी, गाजियाबाद के बस अड्डे होंगे हाईटेक

वाराणसी कैंटोनमेंट, प्रयागराज में सिविल लाइंस और जीरो रोड के बस अड्डे बनेंगे हाईटेक

गोरखपुर, आगरा में ईदगाह, आगरा फोर्ट और ट्रांसपोर्ट नगर के बस अड्डे होंगे हाईटेक

कानपुर सेंट्रल ब्यूरो बस स्टेशन, वैशाली, सोहराब गेट मेरठ के बस अड्डे बनेंगे हाईटेक

बरेली सैटेलाइट, अलीगढ़ , रसूलाबाद मथुरा के बस अड्डे होंगे हाईटेक

गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ और बुलंदशहर में बनेंगे बस अड्डे


लखनऊ परिवहन विभाग की इन्वेस्टर्स मीट

30 बस स्टेशनों का निर्माण इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य

दो दर्जन से अधिक निवेशक कॉन्क्लेव में कर रहे हैं शिरकत

प्रदेश सरकार निवेशकों को देगी ई बिडिंग सिस्टम का लाभ

योजनाओं को निवेशकों के लिये

No comments