थाना मैलानी में कच्ची शराब रोकने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान
HTN LEVI
थाना मैलानी क्षेत्र में कच्ची शराब की बिक्री की रोकथाम के लिये आज राजामंडी स्थित भातू कॉलोनी में उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्रा व उपनिरीक्षक श्रीकांत के नेतृत्व में मैलानी पुलिस ने दबिश डालकर हज़ारो लीटर लाहन नष्ट किया ।मौके पर पुलिस को देखकर सभी शराब बनाने वाले भागे ।
थाना मैलानी पुलिस की इस कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है ।
*पुलिस टीम में दारोगा अजय कुमार मिश्रा , दारोगा श्रीकांत , हैडकांस्टेबल दलीप कुमार ,सिपाही राजेश यादव, नितिन और महिला सीपाही संगीत मौजूद थी* ।
थाना मैलानी क्षेत्र में कच्ची शराब की बिक्री की रोकथाम के लिये आज राजामंडी स्थित भातू कॉलोनी में उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्रा व उपनिरीक्षक श्रीकांत के नेतृत्व में मैलानी पुलिस ने दबिश डालकर हज़ारो लीटर लाहन नष्ट किया ।मौके पर पुलिस को देखकर सभी शराब बनाने वाले भागे ।
थाना मैलानी पुलिस की इस कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है ।
*पुलिस टीम में दारोगा अजय कुमार मिश्रा , दारोगा श्रीकांत , हैडकांस्टेबल दलीप कुमार ,सिपाही राजेश यादव, नितिन और महिला सीपाही संगीत मौजूद थी* ।
No comments