Breaking News

पालतू कुत्ते को कुचला, मुकदमा दर्ज

HTN Live


लखनऊ, सं।
निगोहां थाना क्षेत्र के नदौली गांव में एक पालतू कुत्ते की लोडर से कुचलकर मौत हो गयी। वहीं कुत्ते के मालिक ने निगोहां थाने पर लोडर चालक के विरुद्ध आपसी रंजिश में जानबूझकर मारने की तहरीर दी। निगोहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
नदौली गांव के रहने वाले आई पी सिंह ने बताया कि रविवार सुबह उनका पालतू कुत्ता घर के बाहर घूम रहा था। इसी दौरान गांव के रहने वाले सर्वेंद्र कुमार पुरानी रंजिश के चलते जानबूझ कर उनके पालतू कुत्ते को लोडर से कुचलकर मार डाला। निगोहां थाना प्रभारी जगदीश पाण्डेय ने बताया कि दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

No comments